herzindagi
actors and singers who started career as cricketer

एक्टिंग से पहले क्रिकेट में हाथ आजमा चुके हैं ये सितारे

परदे पर सितारों को एक्टिंग करते हुए देखना यकीनन काफी अच्छा लगता है। लेकिन ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर क्रिकेटर की थी। जानिए इस लेख में। 
Editorial
Updated:- 2023-12-24, 09:00 IST

एक्टिंग जगत और क्रिकेट जगत एक-दूसरे से बिल्कुल भी जुदा नहीं है। जहां अक्सर परदे के सितारों को क्रिकेट फील्ड पर खेलते हुए देखा जाता है, वहीं कुछ क्रिकेटर्स ने फिल्मों में अपनी अपीयरेंस दी है। कुछ स्टार तो क्रिकेट टीम के मालिक हैं। वहीं, कुछ स्टार और क्रिकेटर ने आपस में शादी रचाई है। इस तरह अगर देखा जाए तो ये दोनों फील्ड ही एक-दूसरे से जुदा होते हुए भी कहीं ना कहीं एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं।

लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने एक्टिंग से पहले क्रिकेट में हाथ आजमाया है। इन सितारों ने अपने करियर की शुरुआत बतौर क्रिकेटर की थी, लेकिन बाद में उन्होंने एक्टिंग की राह चुनी। अब वे परदे पर अपनी एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं और अपने फैन्स का ढेर सारा प्यार पा रहे हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बता रहे हैं, जो पहले क्रिकेट जगत का हिस्सा रह चुके हैं-

इसे भी पढ़ें: सांसे थाम देंगी Zee5 की ये पांच वेब सीरीज, एक बार जरूर देखें

हार्डी संधू

harrdy sandhu

हार्डी संधू को लोग एक बेहतरीन सिंगर के रूप में देखते हैं। उन्होंने अपने कई सॉन्ग से लोगों का दिल जीता है। इतना ही नहीं, वह फिल्म 83 में रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन भी शेयर कर चुकेक हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनके करियर की शुरुआत सिंगर या एक्टर के रूप में नहीं हुई थी। बल्कि उन्होंने सबसे पहले क्रिकेट जगत में एक तेज गेंदबाज के रूप में कदम रखा था। वह पंजाब की रणजी टीम और भारत की अंडर 19 को रिप्रेजेंट किया था। उनका भारत के लिए खेलने का सपना था, लेकिन चीजें सही नहीं हुईं। दरअसल, चोटों के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था।  

इसे भी पढ़ें: CID के साथ-साथ लोगों के दिल में खास जगह रखते हैं ये टीवी शो

अंगद बेदी 

अंगद बेदी भारत के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं, जिन्होंने 1966 से 1979 के बीच इंटरनेशल क्रिकेट खेला। अंगद बेदी दिल्ली की अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे हैं, हालांकि, उन्होंने लंबे समय तक खेल जारी नहीं रखा। बाद में, उन्होंने अपना फोकस मॉडलिंग पर किया। इसके बाद उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा। अंगद बेदी वेब सीरिज इनसाइड एज में से एक में एक क्रिकेटर की भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी खेल खेलने की इच्छा व्यक्त की थी। एक बार उन्होंने रेट्रो इंडिया टेस्ट किट में अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा था कि वह सफेद कपड़ों में क्रिकेट को मिस कर रहे हैं।

करण वाही

karan wahi

करण वाही छोटे परदे का एक जाना माना नाम है और उन्होंने बड़े परदे के लिए भी काम किया है। लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि उनका करियर एक क्रिकेटर के रूप में शुरू किया था। करण वाही ने एक बार दिल्ली की अंडर 19 नेशनल टीम के लिए कंपीट किया था। वाही ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत स्कूल में रहते हुए ही की थी। उन्हें 2003 में भारत के दिग्गज विराट कोहली और शिखर धवन के साथ दिल्ली की अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए खेलने के लिए चुना गया था, लेकिन एक गंभीर चोट के कारण उन्हें खेल छोड़ना पड़ा। बाद में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। वाही ने परिणीति चोपड़ा और आदित्य रॉय कपूर अभिनीत फिल्म दावत-ए-इश्क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- instagram

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।