herzindagi
image

क्या आपको भी लगता है सिर्फ ज्यादा मीठा खाने से हो जाती है डायबिटीज, तो डॉक्टर से जान लीजिए पूरा सच

ज्यादातर लोगों को लगता है कि मीठा खाने से डायबिटीज हो जाती है और ब्लड शुगर लेवल बढ़ने पर सबसे पहले मीठा छोड़ने की ही सलाह दी जाती है। एक्सपर्ट का कहना है कि डायबिटीज की शुरुआत मीठा खाने से नहीं बल्कि किसी और चीज से होती है।    
Editorial
Updated:- 2025-09-06, 02:45 IST

अक्सर लोगों को लगता है कि जो लोग ज्यादा मीठा खाते हैं, उन्हें डायबिटीज की दिक्कत होती है। लेकिन, ऐसा नहीं है। बेशक ज्यादा मीठा खाना, ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है और आपको डायबिटिक बना सकता है पर इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि डायबिटीज होने की वजह सिर्फ ज्यादा मीठा खाना ही होता है। एक्सपर्ट का कहना है कि शरीर में डायबिटीज की शुरुआत ज्यादा मीठा खाने से नहीं बल्कि अनहेल्दी फैट्स से होती है। अनहेल्दी फैट्स, इंसुलिन फंक्शन को ब्लॉक करके इंफ्लेमेशन बढ़ाते हैं और इंसुलिन रेजिस्टेंस की वजह बन सकते हैं। अनहेल्दी फैट्स की वजह से कैसे आपको डायबिटीज हो सकती है, चलिए इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। यह जानकारी डॉक्टर दीक्षा भावसार दे रही हैं। डॉक्टर दीक्षा, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स ब्रांड द कदंब ट्री की फाउंडर और BAMS (Bachelor of Ayurveda Medicine) हैं।

अनहेल्दी फैट्स की वजह से आपको हो सकती है डायबिटीज

  • एक्सपर्ट का कहना है डायबिटीज यानी मधुमेह का अहम कारण शरीर में अनहेल्दी फैट्स का बढ़ना है। इसे आयुर्वेद में मेदा वृद्धि कहा जाता है। ट्रांस फैट्स, ओवरहीटेड ऑयल और भी अन्य अनहेल्दी फैट्स, डायबिटीज का कारण बन सकते हैं।
  • ट्रांस फैट की वजह से शरीर में इंसुलिन रेजिस्टेंस पैदा होता है यानी शरीर इंसुलिन का इस्तेमाल सही ढंग से नहीं कर पाता है। इस कंडीशन में कम मीठा खाने के बावजूद ब्लड शुगर लेवल बढ़ा हुआ रह सकता है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by The Kadamba Tree | Ayurvedic Diabetes Care | Dr Neal Savaliya (@thekadambatree)

  • एक्स्ट्रा फैट, लिवर और मसल्स के टिश्यूज में जमा होने लगता है। इसके कारण ग्लूकोज, सेल्स में प्रवेश नहीं कर पाता है और ब्लड शुगर लेवल बढ़ा हुआ रहने लगता है।
  • अनहेल्दी फैट्स, इंफ्लेमेशन को बढ़ाते हैं और क्रॉनिक इंफ्लेमेशन, क्रॉनिक इंसुलिन रेजिस्टेंस का कारण बनता है और इसके कारण डायबिटीज हो सकती है।
  • रेड मीड, पाम ऑयल, डीप फ्राइड फूड्स और रिफाइंड ऑयल का अधिक सेवन, आपको डायबिटिक बना सकता है। ऐसे में इनसे दूर रहें।

यह भी पढ़ें- डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए सोते वक्त पिएं इस मसाले का पानी

blood suagr level and insulin resistance

  • स्ट्रीट फूड, नूडल्स और फ्रोजन फूड्स का सेवन भी नुकसानदेह हो सकता है। अगर आप डायबिटीज से बचना चाहती हैं, तो प्रोटीन और फाइबर से भरपूर हेल्दी डाइट लें और रिफाइंड शुगर और अनहेल्दी फैट्स से दूरी बनाएं।

 

यह भी पढ़ें- डायबिटीज से परेशान हैं, लेकिन वॉक करने का समय नहीं है, शुगर कंट्रोल के लिए करें ये 1 एक्सरसाइज

 

 

डायबिटीज होने पर मीठा छोड़ने के साथ, अनहेल्दी फैट्स को भी छोड़ें। साथ ही, हेल्दी खान-पान पर ध्यान दें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।