एल्विश यादव.....इस नाम से तो आप वाकिफ होंगे ही... Bigg Boss OTT में नजर आ रहे यह फेमस कंटेस्टेंट में से एक हैं, जो रोजाना किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं। इस वक्त तो एल्विश और कीर्ति मेहरा के रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की जा रही है। कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं, तो हमने सोचा क्यों ना इस बारे में खुद कीर्ति मेहरा से बात की जाए।
हरजिंदगी की टीम ने अपने स्टूडियो में कीर्ति मेहरा को बुला लिया। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी छोटी-मोटी बातों को हमारे साथ शेयर किया। साथ ही, इस खास बातचीत में कीर्ति मेहरा ने अपने शौक, लाइफ, बिग बॉस और अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की। एल्विश यादव, कीर्ति मेहरा के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थे।
View this post on Instagram
दोनों ने एक-दूसरे को करीब 6-7 सालों तक डेट किया था। हालांकि, डेढ़ साल पहले उनका ब्रेकअप हो गया था। कीर्ति एक यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर हैं, जिनके सोशल मीडिया पर मिलियन में फॉलोअर्स हैं। पर अब एल्विश यादव को लेकर कीर्ति मेहरा क्या सोचती हैं, आइए ये रहे बातचीत के कुछ अंश हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
कीर्ति मेहरा मिडिल क्लास फैमिली की एक नॉर्मल लड़की है, जिसको एक टाइम पर यूट्यूब में कोई दिलचस्पी नहीं थी। उसका सिर्फ डांस और ड्रॉइंग में इंट्रेस्ट था...वो सारी चीजें छोड़ कर यूट्यूब और ब्लॉगिंग की लाइन में आई और अब आपके सामने हैं।
View this post on Instagram
तब मैं एक शेफ होती...या फिर डांसर.. मुझे पता है क्या लगता था कि अगर मैं डेली ब्लॉगिंग की लाइन में आऊंगी या रोजाना ब्लॉग शूट करूंगी, तो अपनी ऑडियंस को क्या दिखाऊंगी। मतलब कोई भी क्यों इंटरेस्ट लेगा कि मेरे घर में क्या चल रहा है। फिर मैं इस लाइन में आई, तो डेली ब्लॉग्स में मुझे समझ आया कि ऑडियंस जब आपका ब्लॉग देखती है ना, तो उन्हें सब कुछ देखना होता है।
आपका ट्रैवल, आपकी पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा सब कुछ... क्योंकि इससे आप ऑडियंस से अच्छी तरह कनेक्ट कर पाते हैं। ऑडियंस को तो सभी चीजें जाननी होती हैं, लेकिन मेरी कोशिश यही रहती है कि मैं ट्रैवल ब्लॉग या चैलेंजर्स वीडियो ज्यादा करूं। वर्ना कुछ नया लेकर आ सकूं, जिससे ऑडियंस हंसे, उन्हें ब्लॉग देखकर खुशी हो.. उदास न हो और ये न सोचें कि यार ये व्यूज लेने आ गई।
इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव की फैमिली के बारे में दिलचस्प बातें जानें
काफी सारे लोग हैं जो फेक होते हैं और कुछ लोग रियल भी होते हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बिल्कुल फेक दिखाते हैं। कुछ लोग थोड़ा फेक और थोड़ा रियल दिखाते हैं। काफी सारे लोग ऐसे भी हैं जो जानबूझकर ऐसा दिखाते हैं कि हमारी लाइफ ऐसी है..वैसी है। पर ऑडियंस भी समझदार है चुटकियों में पता लगा लेती है कि कौन फेक है और कौन रियल है। हां, यह बात अलग कि हम रियल लाइफ में भी कुछ चीजें छुपाकर रखते हैं। (बिग बॉस शो के बारे में पूछे जाने वाले कुछ सवाल)
मैंने हमेशा कोशिश की है कि जितना हो सके रियल दिखाऊं, जो मेरी लाइफ में चल रहा है या जो नहीं चल रहा, ताकि ऑडियंस हमसे कनेक्ट कर पाए। हां, कुछ चीजें होती हैं जो आप नहीं दिखाते इसका मतलब यह नहीं है कि आप फेक हैं... क्योंकि हमें नहीं पता ना कि ऑडियंस इसपर कैसे रिएक्ट करेगी। पर मैंने अपनी ऑडियंस से हमेशा कहा है कि मैं एक खुली किताब की तरह हूं। मैंने अपने ब्लॉग में उनसे अभी तक कुछ नहीं छुपाया है।
यह बात बिल्कुल सही है कि बॉलीवुड या टीवी एक्टर से ज्यादा पॉपुलर यूट्यूब के एक्टर्स हो रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि यूट्यूब पर ऑडियंस उनसे ज्यादा कनेक्ट कर पाती है। मैंने कभी नहीं देखा कि कोई भी एक्टर या क्रिकेटर सोशल मीडिया पर अपनी ऑडियंस से बात कर रहे हैं या सही तरह से कनेक्ट कर पा रहे हैं। अगर आपको कोई फॉलो कर रहा है, तो वो कुछ तो डिजर्व करता है और यूट्यूब इंडस्ट्री ऐसी है जो अपनी ऑडियंस को संभालकर रखती है।
इस वजह से ज्यादा लोग उनकी तरफ चले गए हैं और बॉलीवुड में वैसे भी काफी सारी Controversies हो चुकी हैं, जिसकी वजह से लोगों ने उनसे किनारा कर लिया है। जहां तक बात रही मेरे फेवरेट कंटेंट क्रिएटर्स की, वैसे तो कोई नहीं है लेकिन राहुल अच्छे लगते हैं, कीर्ति मेहरा अच्छी लगती है और प्राजकता कोली...मेरे फेवरेट हैं।
उस वक्त मैंने इतनी ठोकरे नहीं खाई थीं, तो अभी मुझे काफी सारी चीजें रोक रही हैं कि मुझे बोलना चाहिए या नहीं। बोलने के बाद उसका इम्पैक्ट कैसा पड़ेगा मुझे नहीं पता.. मैं एक बेबाक लड़की हूं, पंजाबी खानदान से हूं, मैं क्या डरूंगी किसी से.. बोल दूंगी, लेकिन मैं चाहती हूं... मेरे मुंह से कुछ ऐसा न निकले की सामने वाला बंदा उसे पॉइंटआउट न कर सके कि देख तूने गलत बोला, तो मैं ज्यादा बोलने से बचती हूं।
View this post on Instagram
मैंने अपने पिछले इंटरव्यू में भी यह बताया था कि मैंने ज्यादा ट्रोलिंग का सामना नहीं किया है, क्योंकि मेरी ऑडियंस मेरे साथ हमेशा दीदी.. दीदी करके बहुत प्यार से रही है और आज भी मेरी ऑडियंस ऐसी ही है। पर कभी-कभी होता है ना कि दूसरे की ऑडियंस जब आती है... कमेंट करती है और सुना कर चली जाती है... उन्हें नहीं पता कि आप कैसे हैं। मैंने कभी नहीं देखा कि किसी भी यूट्यूबर्स की नोटिफिकेशन ऑन रहती है।
पर मेरी नोटिफिकेशन ऑन थी कि अगर कोई अच्छा कमेन्ट आए... तो मैं पढ़ लूं और अगर कुछ गलत आए तो मैं ब्लॉक कर दूं। पिछले कुछ टाइम से मैंने नोटिफिकेशन ऑफ कर दी है, मुझे फर्क ही नहीं पड़ता। मुझे जो अच्छा लगता है उसका रिप्लाई देती हूं.. बाकी देखती भी नहीं। कुछ लोग तो ऐसा बोलते हैं कि तुमने धोखा दिया.. या तुमने छोड़ दिया..। पर मैं क्या बोलूं जब सामने वाला ही नहीं बोल रहा है कि कुछ है या था। तो मैं ऐसे कमेन्ट पर कुछ बोलना ही नहीं चाहती, मैंने छोड़ दिया।
मैं सपोर्ट तो कर रही हूं क्योंकि एक बात मैं बहुत टाइम से बोलना चाहती थी कि 18 से 26 साल की उम्र ऐसी होती है जिसे आप कभी नहीं भूल सकते.. आप कितने भी बूढ़े हो जाएं। 24, 25, 26 साल की उम्र में आप वो सारी चीजें करते हैं, जो आपको लाइफटाइम तक याद रहे... फिर चाहे वो मस्ती हो या ब्रेकअप हो या कामयाबी।
मैंने 18 से 26 के बीच के साल उधर दिए हैं (यानी Elvish के साथ रिलेशनशिप) तो मैं यह भूल नहीं सकती। सपोर्ट भी कर रही हूं, लेकिन आप बिल्कुल इससे इंकार कर रहे हैं तो मुझे नहीं लगता कि यह बिल्कुल सही है।
मुझे नहीं पता कौन हैं... उन्हें में 8 साल से जानती हूं। इसलिए मुझे उनकी 8 साल तक की सारी बातें पता हैं। अभी अंदर क्या हो रहा है मुझे नहीं पता, वो ऐसा क्यों बोल रहे हैं क्या सोच कर बोल रहे हैं। उन्होंने जब kilvish बोला तो पहले मुझे लगा कि मेरे लिए बोला है, पर ऐसा नहीं है मेरे लिए नहीं बोला वो बाहर आएंगे, तो मैं जरूर पूछूंगी।
मुझे लगता है Kilvish उन्होंने शक्तिमान के नागेटिव किरदार को लेकर बोला है, क्योंकि हम उसके लिए बाहर भी ऐसा बोलते थे। पर उसे भी नहीं पता था कि यह वर्ड हमसे कनेक्ट हो जाएगा और इसका ये मतलब निकाला जाएगा।
View this post on Instagram
हां, काफी बार ऐसा होता था, पर ऐसा बहुत कम हुआ है कि वो गलत होता था। जब मेरे अंदर थोड़ा बचपना था, मुझे चीजें समझ नहीं आती थीं। मैं उसकी बात मान लेती थी, कई बार वो मेरी बात मान लेता था। Elvish प्रैक्टिकल चीजों को ज्यादा अच्छे से समझ पाते थे और मैं मैच्योरिटी लेवल की बात ज्यादा करती थी और उसे समझाती थी।
मुझे लगता है पंगा उसने नहीं.. उसकी ऑडियंस ने लिया है। उसको क्या पता बाहर क्या चल रहा है। उसकी ऑडियंस ऐसी है कि भाई को कैसे कोई कुछ बोले.. वो सलमान खान बॉलीवुड के हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ये यूट्यूब के सलमान बन चुके हैं।
तो इनकी ऑडियंस ऐसी हो कई है कि अब हमारे भाई को कोई कुछ बोलेगा तो हम नहीं छोड़ेंगे। हां, जिस टॉपिक पर बोला वो सही था, उसको बोला चाहिए था। पर मुझे यह लगता है कि वो ज्यादा बड़ा टॉपिक हो गया था, इसमें आंटी को लेकर नहीं आना चाहिए था। यह थोड़ा ज्यादा हो गया था, बाकी मुझे कुछ गलत नहीं लगा था।
काम के हिसाब से तो अच्छा था, बस दिक्कत यह थी मुझे रोजाना गुड़गांव से दिल्ली आना पड़ता था। कई बार 4, 5 दिन रुकना भी पड़ता था, बाकी सब अच्छा था।
इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: जानें अभिषेक और मनीषा की जोड़ी ने कैसे जीता फैंस का दिल
अच्छी चीज़ यह है कि वो जिसको एक बार अपना मान लेता है, तो उसके लिए कुछ भी कर सकता है। चीजों को बहुत अच्छी तरह से निभाता है। बुरी आदत यह है कि जब उसे गुस्सा आता है, तो बेहतर है उससे कुछ देर के लिए दूरी बना लें। वर्ना दिक्कत हो जाएगी, वो कुछ ऐसा बोल जाएगा जो शायद अच्छा ना लगे।
View this post on Instagram
मैंने अविनाश को लेकर स्टोरी लगाई थी उसके बाद नहीं लगाई। आप अपनी जिंदगी से 8 साल डिलीट नहीं कर सकते.. चाहे कुछ भी हो जाए। अगर सामने वाला कर रहा है तो मैं उसकी सराहना करती हूं।
आप कैमरे पर देखकर यह नहीं बता सकते कि यह कितना रियल है या फेक। मैं दोनों को जानती हूं.. इतना तो कह सकती हूं कि यह फेक नहीं है। हां, गेम तो दोनों का चल रहा है, लेकिन Elvish ने आते ही बोल दिया है कि फुकरे जीतेगा क्योंकि वो Elvish से पहले Bigg Boss का हिस्सा है...जीते कोई भी लेकिन यह तय है कि विजेता हमारी कम्युनिटी से होगा।
मैं देविका को बोलूंगी थोड़ा शांत हो जाए... बहुत ज्यादा हो रहा है, मनीषा से बोलूंगी कि अच्छा कर रही है, लेकिन थोड़ा गेम पर ध्यान दे, बाकी कुछ मत सोच। Elvish से बोलूंगी कि बाहर आकर मिलना मुझसे। पूजा जी से सिर्फ इतना कहूंगी कि बातें इधर की उधर न करें। जिया को बोलूंगी कि कॉफी पर चलते हैं...। फुकरे से कहूंगी कि बहुत अच्छा कर रहे हो, करते रहो, फुकरे को लेकर मेरे भाई ने भी बोला था कि बहुत अच्छा गेम है उसका, बढ़िया खेल रहा है।
यह मजाक में ही बोला था.. एक दिन यह सभी लोग बाहर बैठे थे.. इसी बीच सिस्टम वर्ड बोल दिया था, उसके बाद से इतना सिस्टम वर्ड बोला जा रहा है कि मुझे लगता है कि सिस्टम अब ब्रांड बन गया है।
बस इतना ही था...हमें उम्मीद है कि आपको यह इंटरव्यू अच्छा लगा होगा। अगर आप कीर्ति से कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।