Sonarika Bhadoria Wedding: शादी के बंधन में बंधे सोनारिका और विकास, लाल जोड़े में लगीं खूबसूरत

देवों के देव महादेव फेम एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया शादी के बंधन में बंध गई हैं। दोनों ने राजस्थान में शाही अंदाज में शादी रचाई। 

Sonarika bhaodriya married

देवों के देव महादेव फेम एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। उन्होंने बीते दिन कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर की है। ऐसे में लोग अब उन्हें शादी की बधाईयां दे रहे हैं। शादी से पहले एक्ट्रेस ने शादी की रस्मों की तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दिया है। सामने आई तस्वीरें में वह अपने पार्टनर के साथ नजर आ रही हैं। कपल एक साथ काफी क्यूट नजर आ रहे हैं। कल शाम सोनारिका की मेहंदी सेरेमनी हो चुकी है। एक्ट्रेस ने होने वाले दूल्हे के साथ-साथ अपने हाथों में विकास पाराशर के नाम की मेहंदी की भी तस्वीरें शेयर की है।इसके साथ ही सोनारिका और विकास ने एक साथ हल्दी की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

शाही अंदाज में सोनारिका भदौरिया की शादी हुई संपन्न

देवो के देव महादेव में पार्वती का किरदार निभाने वाली सोनारिकार भदौरिया मे 18 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी रचाई। यह शादी काफी शाही अंदाज में संपन्न हुई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें वो सूर्ख लाल जोड़े में नजर आ रही हैं। वहीं उनका दुल्हा पीच कलर की शेरवानी में दिखाई दे रहा है।

सोनारिका और विकास ने हल्दी पर बिखेरे जलवे

सोनारिका और विकास ने पीले ड्रेस में अक्षय कुमार की 2013 में आयी फिल्म रुस्तम के एक गाने का लाइन अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कैप्शन से साथ पोस्ट किया है।

तेरे संग यारा खुश रंग बहारा
तू रात दीवानी, मैं जर्द सितारा

जिसके गीतकार हैं मनोज मुन्तशिर, गायक आतिफ अस्लम, और संगीतकार अर्को प्रवो मुखर्जी। इन तस्वीरों में सोनारिका पीली साड़ी और विकास पीले कुर्ते में कमाल के नजर आ रहे हैं।

दुल्हनिया के हाथों पर रची शिव पार्वती मेहंदी

शादी की अन्य रस्मों की शुरुआत के साथ सोनारिका भदौरिया की मेहंदी सेरेमनी भी हो चुकी है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर सेरेमनी की कुछ तस्वीरों के साथ हाथों में लगी सुंदर मेहंदी की भी तस्वीरें शेयर की है। महादेव फेम सोनारिका ने अपने हाथों में शिव पार्वती और दूल्हा-दुल्हन की खूबसूरत मेहंदी डिजाइन बनवाई है। मेहंदी सेरेमनी के साथ-साथ कपल ने रोमांटिक पोज देते हुए फोटोशूट भी करवाया। फैंस सोनारिका के तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।

सोनारिका भदौरिया ने शेयर की शादी की तस्वीरें

देवों के देव महादेव में एक्ट्रेस ने पार्वती का किरदार निभाया था। इस किरदार को निभाने के बाद वह रातों रात पॉपुलर हो गई थी। एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं। हालांकि अभिनेत्री ने अपने फैंस के साथ अपनी शादी के रस्मों की तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दिया है।

माता की चौकी का किया आयोजन

एक्ट्रेस ने शादी से पहले 'माता की चौकी' का आयोजन किया था। इस खास दिन पर उनके होने वाले पति भी उनके साथ नजर आ रहे थे। सोनारिका ने इस दौरान लाल रंग को शूट कैरी किया था। जिसमें वह काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही थी। उनके मंगेतर का नाम विकास पाराशर है। कपल माता के भजन पर डांस करते नजर आएं।

इसे भी पढ़ें:'देवों के देव महादेव' फेम मोहित रैना बने पिता, बेटी की पहली फोटो की शेयर

सोनारिका ने पहना खास नेकलेस

सोनारिका ने माता के चौकी के दौरान वहीं नेकलेस पहना था जो उन्होंने रोका सेरेमनी में पहना था। एक्ट्रेस ने अपने इस खास पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इन पोस्ट पर उनके फैंस जमकर जमकर कमेंट कर रहे हैं और कपल को बधाईयां दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:सिद्धार्थ शुक्‍ला-रश्मि देसाई ही नहीं इन टीवी सेलिब्रिटीज के अफेयर की भी उड़ी थी अफवाह

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit- Sonarika Bhadoria Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP