'देवों के देव महादेव'सीरियल में भगवान शिव का किरदार निभाकर लाखों लोगों के दिल में अपनी जगह बनाने वाले एक्टर के घर में नन्ही परी का जन्म हुआ है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने अपनी एक पोस्ट शेयर करके दी हैं।
मोहित रैना ने शेयर किया पोस्ट
पोस्ट में एक्टर ने अपनी बेटी की तस्वीर के साथ ही एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा हैं। इस पोस्ट को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि वह और उनकी पत्नी मोहित रैना काफी ज्यादा खुश है। कपल ने बेटी का हाथ थाम पहली फोटो शेयर किया है। इस फोटो के कैप्शन में लिखा- 'और इस तरह से हम लोग तीन हो गए। आगे लिखा है कि- इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है बेबी गर्ल।
तस्वीर के साथ लिखा प्यारा सा कैप्शन
View this post on Instagram
उनकी इस तस्वीर को देख फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। साथ ही फैंस उन्हें काफी सारी बधाईयां भी दे रहे हैं। 'देवों के देव महादेव' फेम मोहित रैनाको इस शो से काफी लोकप्रियता हासिल हुई हैं। इस शो के बाद से ही उनकी काफी तगड़ी फैन फोलोइंग है।
इसे जरूर पढ़ें:सिद्धार्थ शुक्ला-रश्मि देसाई ही नहीं इन टीवी सेलिब्रिटीज के अफेयर की भी उड़ी थी अफवाह
साल 2021 में रचाई थी शादी
गौरतलब हो कि मोहित रैना ने साल 2021 में अदिति शर्मा से शादी की थी। कपल ने अपनी शादी काफी सादगीपूर्ण तरीके से रचाई थी। उनकी शादी में कपल के परिवार के अलावा कुछ खास मेहमान ही आए थे। शादी की खबर किसी को भी नही थी एक्टर ने शादी की खबर सोशल मीडिया के जरिए दी थी। मोहित ने वेडिंग एल्बम को साझा करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा था।
इसे जरूर पढ़ें:Birthday Special: इन 7 हिरोइनों से जुड़ चुका है अक्षय कुमार का नाम, ये रहे हैं चर्चित अफेयर
साल 2022 नही था खास
View this post on Instagram
साल 2022 कपल के लिए कुछ खास नही था। कहा जा रहा था कि दोनों के शादी के एक साल बाद ही तलाक के खबर भी आने लगे थे। वही जब यह खबर एक्टर के कानों तक गई तो वह इस रिपोर्ट्स को 'फेक' और 'बेसलेस' बताया था। (सिर्फ बॉलीवुड मूवी ही नहीं इन एक्ट्रेसेस ने राजनीति में भी कमाया है खूब नाम)
'देवों के देव महादेव' से मिली थी लोकप्रियता
मोहित रैना को भले ही 'देवों के देव महादेव'से लोकप्रियता हासिल हुई हो लेकिन उससे पहले भी वह कई सीरियल में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वो 'उरी' और 'शिद्दत' जैसी फिल्मों में भी अपना कमाल दिखा चुके हैं। इतना ही नहीं एक्टर ने 'काफिर' और 'मुंबई डायरीज 26/11' जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों