बॉलीवुड फिल्मों में हिरोइन का मतलब लोगों ने हमेशा, पारिवारिक, सुंदर, चंचल, नाजुक और प्यार में डूबी महिला के रूप में देखा है। दर्शकों ने देखा है कि डरी सहमी हिरोइन को आखिर में हीरो ही बचाने आते हैं। लेकिन वक्त के साथ अभिनेत्रियों के किरदार में बदलाव आया है। अब हमें हमारी पसंदीदा एक्ट्रेस मजबूत सशक्त किरदार में नजर आती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में बता रहे हैं कि बॉलीवुड की कई दिग्गज अभिनेत्रियों ने पुलिस की वर्दी पहनकर दर्शकों का दिल जीता है। आइए जानते हैं।
बॉलीवुड की हसीनाएं जब बनीं पुलिस वाली
तब्बू
View this post on Instagram
तब्बू बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। साल 2015 में आयी फिल्म दृश्यम में तब्बू एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आई थीं। उन्होंने फिल्म में इंस्पेक्टर मीरा देशमुख का किरदार निभाया था जो अपने ही बेटे के हत्या के मामले की जांच करती है। फिल्म में उनकी एक्टिंग काफी दमदार रही थी और लोगों ने पहली बार उन्हें इस अवतार में खूब पसंद किया था। इस फिल्म को देखने के बाद उन्होंने साबित कर दिया था कि वह किसी भी रोल में एकदम फिट बैठ सकती हैं।
शिल्पा शेट्टी
इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी का नाम भी शामिल है। साल 2024 में ओटीटी पर आई सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में शिल्पा एक अफसर के किरदार में नजर आईं। इसमें उन्होंने एक धांसू रोल निभाया था। शिल्पा को इस सीरीज में एक्शन फोक्स्ड रोल में देखा गया था। इस सीरीज में शिल्पा के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और नील नितिन मुकेश भी मुख्य किरदार में थे।
दीपिका पादुकोण
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण अपनी वर्सटाइल एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। और उन्होंने इस बात को रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन से साबित भी कर दिया। फिल्म में दीपिका पुलिस फोर्स की एक कुशल और तेज तर्रार ऑफिसर के रूप में नजर आईं। दीपिका का किरदार इस फिल्म में एक महिला पुलिस ऑफिसर का सशक्त रूप पेशा करता है और दर्शकों को महिला की काबिलियत से रूबरू कराता है। पुलिस की वर्दी में दीपिका बेहद खूबसूरत भी नजर आईं।
यह भी पढ़ें-एयर होस्टेस के किरदार में नजर आ चुकी हैं ये अभिनेत्रियां
प्रियंका चोपड़ा
View this post on Instagram
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा गंगाजल 2 में महिला पुलिस के किरदार में नजर आईं थी। बता दें कि फिल्म में प्रियंका की पोस्टिंग ऐसे जिले में होती है जहां अपराधियों का बोलबाला होता है। सिस्टम को बदलने और लोगों को न्याय दिलाने के लिए उन्हें किस हद से गुजरना पड़ता है ये देखना बेहद दिलचस्प होता है। उन्होंने अपने इस किरदार को बखूबी निभाया था और खूब वाहवाही हासिल की थी
रानी मुखर्जी
इस लिस्ट में बॉलीवुड की रानी यानी की रानी मुखर्जी का नाम भी शामिल हैं। मर्दानी में उन्होंने शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में ऐसी सश्कत पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी जो अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों