ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर फिल्म 'फाइटर' रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ऐसे में दर्शक इस फिल्म को काफी ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। 'फाइटर'25 जनवरी2024 में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के स्टार कास्ट को तगड़ी फीस दी गई हैं।
फाइटर फिल्म कास्ट ऋतिक रोशन की फीस
View this post on Instagram
देसी मार्टिन और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एरियल एक्शन फिल्म के सभी स्टार कास्ट को काफी खास फीस दी गई है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में काम करने के लिए ऋतिक रोशन ने 50 करोड़ रुपये चार्ज किया है। ऐसे में फेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म खास होने वाली हैं।
दीपिका पादुकोण की फीस
#HrithikRoshan in uniform >>>>>> #Fighter#FighterTeaserpic.twitter.com/BowUiJEgpO
— HrithikRules.com (@HrithikRules) December 8, 2023
दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में अपनी बाकी की फिल्मों से काफी हटकर एक्टिंग की हैं। इस फिल्म में आपको उनका लुक और स्टाइल काफी अलग देखने को मिलने वाला है। ऐसे में दीपिका पादुकोण ने भी इस फिल्म को साइन करने के लिए करीब 15 करोड़ बतौर फीस चार्ज किया है। हालांकि इस बारे में अभी कंफर्म जानकारी नहीं दी गई हैं।
अनिल कपूर की फीस
फाइटर फिल्म में अनिल कपूर का रोल भी काफी खास है। वह भी दीपिका पादुकोण के साथ फाइटर पायलेट बनकर इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में उनका रोल काफी खास दिख रहा था। इस फिल्म साइन करने के लिए एक्टर ने 7 करोड़ रुपये चार्ज किया है।
इसे भी पढ़ें:Fighter Movie Teaser: 'फाइटर' फिल्म का टीजर हुआ आउट, कमाल नजर आ रहे हैं ऋतिक और दीपिका
'फाइटर' क्यों है खास
करण सिंह भी इस फिल्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज किया है। इस फिल्म में अक्षय ओबरॉय भी नजर आ रहे हैं जिन्हे इस फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये दिया गया है। बता दें कि यह फिल्म भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है।
इसे भी पढ़ें:ऋतिक और दीपिका पादुकोण की फाइटर का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन होगी मूवी रिलीज
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों