Fighter Movie Teaser: 'फाइटर' फिल्म का टीजर हुआ आउट, कमाल नजर आ रहे हैं ऋतिक और दीपिका

Fighter Teaser: फाइटर फिल्म का टीजर आउट हो गया है। फिल्म की टीजर काफी धमाकेदार लग रहा है। ऋतिक और दीपिका की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। 

 
fighter movie

Fighter Teaser: ऋतिक और दीपिका की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी 'फाइटर' फिल्म का टीजर आज आउट हो गया है। रिलीज के साथ ही टीजर सोशल मीडिया पर छा गया है और फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं फाइटर फिल्म (Fighter Film) के टीजर से जुड़ी कुछ जरूरी बातें।

ऋतिक-दीपिका की फाइटर का टीजर आउट (Fighter Teaser)

  • ऋतिक-दीपिका फाइटर फिल्म के टीजर में कमाल के नजर आ रहे हैं। वहीं, अगर फिल्म की शूंटीग की बात करें वो भी काफी मजबूत इफेक्ट्स प्रस्तुत कर रही है।
  • बता दें कि फाइटर फिल्म इसलिए भी बहुत खास है क्योंकिऋतिक-दीपिकाइस फिल्म में पहली बार एक साथ नजर आ रहे हैं। कुछ सेकंड के टीजर में में दोनों की जोड़ी कमाल की नजर आ रही है।
  • टीजर को देख यह साफ है कि फिल्म मेंऋतिक-दीपिका की केमिस्ट्री आपका दिल जीत लेगी। इसके साथ-साथए अनिल कपूर का किरदार भी काफी दिलचस्प नजर आ रहा है।
  • सोशल मीडिया पर फाइटर फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस का कहना है कि फिल्म ढेर सारे रिकॉर्ड बना सकती है।

इसे भी पढ़ेंःऋतिक और दीपिका पादुकोण की फाइटर का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन होगी मूवी रिलीज

कब रिलीज होगी फाइटर फिल्म

फाइटर फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स के साथ-साथ फैंस को भी इस फिल्म के बहुत उम्मीदें हैं। मूवी के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ कहते हैं, "मेरे दो पसंदीदा सितारों, ऋतिक और दीपिका को पहली बार भारतीय और वैश्विक दर्शकों के सामने लाना निश्चित रूप से मेरे जीवन के सबसे रोमांचक क्षणों में से एक है। मैं इसे शुरू करने के लिए रोमांचित हूं।"

फाइटर फिल्म में कौन-कौन आएगा नजर

फाइटर फिल्म मेंऋतिक रोशन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय समेत कई सितारे नजर आने वाले हैं। एनीमल फिल्म में अनिल कपूर के किरदार को काफी पसंद किया गया था। ऐसे में इस फिल्म में भी उनका किरदार काफी खास हो सकता है।

इसे भी पढ़ेंःXXX: Return of Xander Cage के बाद दीपिका पादुकोण ने क्यों नहीं किया हॉलीवुड में काम?

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP