herzindagi
bollywood celebs who bacame victim of fake death rumours

पूनम पांडे ही नहीं, इन सेलेब्स की मौत की अफवाह ने भी खींचा था फैन्स का ध्यान

कुछ समय पहले पूनम पांडे की मौत की अफवाह ने फैन्स का ध्यान काफी खींचा था। हालांकि, पूनम पांडे पहली ऐसी सेलेब नहीं हैं। इससे पहले भी कई सेलेब्स की मौत की झूठी खबर सामने आई थी।&nbsp; &nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-23, 18:28 IST

अक्सर विवादों में रहने वाली एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर कुछ समय पहले बहुत तेजी से फैली थी। दरअसल, पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही इस बात की पुष्टि की गई थी कि पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर के कारण मौत हो गई। हालांकि, बाद में यह पता चला कि यह खबर फर्जी थी। पूनम पांडे का कहना था कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए ऐसा किया। उनके इस कदम की काफी आलोचना भी हुई। हालांकि, पूनम पांडे पहली ऐसी सेलेब नहीं है, जिनकी मौत की खबर अफवाह निकली हो।

इससे पहले भी कई सेलेब्स इस तरह की झूठी खबरों का शिकार हो चुके हैं। जब इन सेलेब्स की मौत की झूठी खबर फैली तो खुद इन सेलेब्स को सामने आकर पूरी सच्चाई बयां करनी पड़ी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ इंडियन सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मौत की झूठी खबर ने फैन्स को काफी परेशान किया-

यह भी पढ़ें- रेखा से लेकर शहनाज गिल तक, पार्टनर की मौत के बाद इन सेलेब्स को किया गया ट्रोल

दिलीप कुमार (Dilip Kumar)

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार अब हमारे बीच में नहीं है। जुलाई 2021 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। हालांकि, उनकी मौत से पहले भी इंटरनेट पर उनकी फर्जी मौत की खबरें सामने आ रही थीं। दरअसल, उस समय दिलीप साहब की तबीयत ठीक नहीं थी और उन्हें अक्सर हॉस्पिटल जाना पड़ता था। ऐसे में उनकी मौत की खबर सामने आई। ऑनलाइन की दुनिया में यह अफवाह फैल गई कि दिल का दौरा पड़ने से दिलीप साहत की मृत्यु हो गई है। बाद में, उनकी पत्नी सायरा बानो ने यह कहकर अफवाहों पर विराम लगाया कि दिलीप साहब एकदम स्वस्थ हैं। 

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)

Ayushmann Khurrana fake death news

एक बार आयुष्मान खुराना की मौत की झूठी खबरों ने भी काफी तूल पकड़ लिया। यह झूठी खबर फैलने लगी कि आयुष्मान खुराना की स्विट्जरलैंड में एक स्नोबोर्डिंग दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जब वह अपने दोस्तों और परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे थे। इसके बाद एक्टर को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी सलामती का बयान जारी करना पड़ा। उन्होंने ट्वीट किया, ’’मैं अपने निधन के बारे में कुछ अजीब अफवाहें सुन रहा हूं। आरआईपी अफवाह फैलाने वालों। धन्यवाद!

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)

Divyanka Tripathi death news

दिव्यांका त्रिपाठी टीवी जगत का एक जाना माना नाम है। एक बार उन्हें भी मौत की झूठी खबरों का सामना करना पड़ा था। दरअसल, ट्विटर पर लोगों ने ‘ये है मोहब्बतें‘ फेम एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद #RIPDivyankaTripath ट्रेंड करने लगा था। ऐसे में दिव्यांका को सामने आकर सच्चाई बतानी पड़ी। उन्होंने सोशल मीडिया की मदद से अपने फैन्स को बताया कि वह जीवित हैं और ठीक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की अफवाह उनके परिवार और दोस्तों के लिए घबराहट की स्थिति पैदा कर रही है। इसलिए, लोग ऐसा बिल्कुल भी ना करें।   

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna)

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना की मौत की खबर ने भी इंटरनेट पर तूफान ला दिया था। यहां तक कि इस झूठी खबर के बाद एक्टर का फोन बजना बंद ही नहीं हुआ। इस अफवाहों से चिढ़कर मुकेश खन्ना ने यह भी कहा था कि वह सचमुच तंग आ गए हैं। उन्हें नहीं पता कि अफवाह फैलाने वालों को क्या कहना चाहिए या क्या करना चाहिए जो ऐसी बेकार की चीजों में लगे हुए हैं, जो केवल भय और चिंता का कारण बनते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

यह भी पढ़ें-बॉलीवुड सेलेब्स जिनका शादीशुदा एक्टर संग जुड़ चुका है नाम 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।