दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार और सायरा बानो की इंटरेस्टिंग लव स्टोरी के बारे में हम आपको बताने वाले हैं। कपल के रिश्ते में कई उतार- चढ़ाव आये है लेकिन दोनों एक- दूसरे से काफी अधिक प्यार करते थे। आज हम आपको उनकी लव लाइफ के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं।
कपल की शादी से जुड़े कुछ खास बातें
सायरा बानो और दिलीप कुमार की 55 साल की शादी हर किसी के लिए मिसाल है। 11 अक्टूबर का दिन कपल के लिए काफी खास दिन था। बता दें कि महज 22 साल की कम उम्र में ही सायरा बानो ने दिलीप कुमार संग शादी रचा ली थी। जब सायरा 22 और दिलीप कुमार 44 साल के थे। कपल ने प्यार के आगे उम्र को नहीं देखा। दिलीप कुमार आज हमारे बीच नहीं है लेकिन आज हम आपको उनकी लाइफ और उनकी लव स्टोरी के बारे में बताने वाले हैं।
सायरा बानो को कैसे किया प्रपोज
एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप कुमार से जब पूछा गया कि- आपने कब और कैसे प्रपोज किया था सायरा बानो को। उनके इस सवाल को सुनने के बाद दिलीप कुमार बताते है कि- एक बार वह बाहर मिले थे। तब उन्हें लगातार उनकी एक्स पार्टनर के फोन आ रहे थे क्योंकि उनका ताजा ही ब्रेकअप हुआ था और इससे सारा परेशान हो रही थीं। ऐसे में घर लौटते समय समंदर किनारे गाड़ी खड़ी करके उन्होंने सायरा की आंखों में देखते हुए कहा कि क्या तुम मेरी पत्नी बनोगी।
इसे भी पढ़ें:दिलीप कुमार और सायरा बानो की जिंदगी की ये थी सबसे बड़ी त्रासदी, इसलिए नहीं मिला संतान का सुख
खास तरीके से किया था दिलीप ने प्रपोज
उनकी इस बात को सुनते हुए सायरा ने गुस्से में कहा कि आपने मुझसे पहले कितने लोगों को यही बात कही हैं। ऐसे में पहली बार था जब दिलीप कुमार को गुस्सा नहीं आया था। वह मुस्कुराते हुए कहते है कि- तुम बहुत प्यारी हो मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। इसके बाद सायरा बानो मुस्कुराने लगती हैं। इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद दिलीप कुमार ने कहा है।
इसे भी पढ़ें:इस एक्टर को दिल दे बैठी थीं सायरा बानो, इस तरह बन गईं दिलीप कुमार की पत्नी
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों