Bollywood Actress Shreya Chaudhry Old Photos: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर एक्ट्रेसेस हैं, जिनकी फिटनेस जर्नी हैरान कर देने वाली है। कई सेलेब्स ने फैट टू फिट तक का सफर तय किया है। कई बार तो कुछ सेलेब्स का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर उन्हें पहचान पाना ही मुश्किल हो जाता है। हाल ही में बंदिश बैंडिट्स एक्ट्रेस श्रेया चौधरी ने अपनी हैरान कर देने वाली तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस की पुरानी तस्वीरें देखकर आप भी उन्हें पहचान नहीं पाएंगे। हाल ही में उन्होंने ने अपनी 10 साल पुरानी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनका वजन काफी बढ़ा हुआ है।
एक्ट्रेस अपनी इन तस्वीरों से फैंस को इंस्पायर कर रही हैं। उनकी ये जर्नी कमाल की है। बता दें कि एक्ट्रेस ने 30 किलो वजन कम किया है। एक्ट्रेस की टीनेज फोटोज में वो काफी हेल्दी नजर आ रही हैं। आइए दिखाते हैं एक्ट्रेस श्रेया चौधरी की पुरानी तस्वीरें...
श्रेया चौधरी ने शेयर की पुरानी फोटोज
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है। इस तस्वीर में पहचान पाना भी मुश्किल है कि ये कौन-सी एक्ट्रेस हैं। इसके पीछे उन्होंने अपनी हाल की तस्वीर भी शेयर की है। एक्ट्रेस ने इसके जरिए अपनी फिटनेस जर्नी और जज्बे को दिखाने की कोशिश की है। फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन शेयर करते हुए लिखा, "मैंने खुद से वादा किया है, मैं कभी भी हार नहीं मानूंगी।"
श्रेया चौधरी ने लिखी दिल की बात
View this post on Instagram
अपनी तस्वीरों के साथ ही एक्ट्रेस ने एक बड़ा सा पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही है। मैसेज में एक्ट्रेस ने अपने फिटनेस और हेल्थ को लेकर फैंस से मिले प्यार के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। एक्ट्रेस ने लिखा कि जब वह 19 साल की थीं, उस दौरान वह अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल दौर में थीं। नेगेटिव सोच के चलते उनका वेट बढ़ने लगा। वहीं, जब उन्हें स्लिप डिस्क नाम की बीमारी हुई, तो उन्होंने खुद में बदलाव लाने की सोची। खुद को शेप में लाने के लिए एक्ट्रेस ने अपना 30 किलो वजन कम किया।
इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं श्रेया चौधरी
View this post on Instagram
श्रेया चौधरी अब तक कई फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने डियर माया, कंडिशन अप्लाय, कमांडो, द अदर वे जैसी फिल्मों और सीरीज में काम किया है। इसके अलावा आखिरी बार एक्ट्रेस को बंदिश बैंडिट्स के सीजन 2 में देखा गया। इसमें इनके काम को फैंस ने खूब प्यार दिया।
यह भी देखें-बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता के ट्रांसफॉर्मेशन से आप भी लें प्रेरणा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों