Munawar Faruqui Best Shayari: मुनव्वर फारुकी एंटरटेनमेंट जगत में आज एक जाना-पहचाना नाम है। उनकी शख्सियत ऐसी है, जो हर किसी के दिल को छू जाती है। बचपन में ही जिम्मेदारियों में उलझे मुनव्वर सिर्फ 5वीं पास है, लेकिन उनके शब्द, उनके ज्ञान, उनकी बातों और उनके काम की वजह से आज वह इस ऊंचाई पर पहुंचे हैं।
मुनव्वर को पहले एक स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में जाना जाता है। उनका कंट्रोवर्सी से भी काफी पुराना रिश्ता है। साल 2021 में उनके नाम की चर्चा पहली बार तब हुई थी, जब उनके चलते शो को मध्य प्रदेश में बंद करवा दिया गया था। इसके बाद, 2022 में उन्होंने एक शो में पार्टिसिपेट किया।
साल 2023 में बिग बॉस-17 में भी भाग लिया। इस शो में भी उनकी पर्सनल लाइफ को काफी उछाला गया, लेकिन सभी मुश्किलों को पार करके उन्होंने बिग बॉस-17 का खिताब अपने नाम किया। मुनव्वर को शो में कई बार शेर और शायरी गुनगुनाते देखा गया है। उनके जुमले काफी लोकप्रिय भी हुए। आपको बता दें कि वह एक लेखक भी हैं और बहुत अच्छी शायरी करते हैं। आज चलिए इस आर्टिकल के जरिए हम उनकी शायरी से रूबरू होते हैं।
मुनव्वर फारुकी की बेहतरीन शायरी इन हिंदी (Munawar Faruqui Best Shayari in Hindi)
1. टूटने से इनकी खविश होती पूरी
सही कहते है में सितारा बन गया हूं!
2. दफन है मुझमें कितने गम न पूछो
बुझ-बुझ के जो रोशन रहा
वो मुनावर हूं में!!
3.आंखों का सुकून तो,
किसी के दिल की ठंडक हो गया,
एहसास न हुआ मुझे,
मैं तो पिघलता हुआ बर्फ हो गया
इसे भी पढ़ें: Miss You Quotes in Hindi: अपनों को याद कर अगर बेचैन हो जाते हैं आप, तो इन मैसेज से करें प्यार का इजहार
4. बादशाहो को सीखाया गया है कलंदर होना,
आप आसान समझते है मुनावर होना!!
5. मेरे मसले मेरी समझ से बाहर हैं,
मेरी ख्वाबों से दोस्ती, तो नींद से दुश्मनी है!
6. मेरा खुवाब इन पहाड़ो से बड़े हैं,
तूफान में काग की कश्ती लिए खड़े हैं,
ये कैसे रोकेंगे आसमान से आनेवाले मेरे रिज्क को,
मैं जमीं पर हूं और ये पर काटने चले हैं
मुनव्वर फारुकी पोएट्री (Munawar Faruqui Poetry)
7. सिरहाना खाली मुझे,
याद तेरी आ रही है
भूख मर चुकी है,
फिक्र तेरी खा रही है।
8. हंसा कर चेहरों को खूब रोशन किया है मैंने,
मेरे अंदर के अंधेरे, मुझसे बड़ी शिकायतें करते हैं।
9. बाजारों में रौनक लौट आई है
लगता है वो बेपर्दा बाजार आई है !!
10. वो राज की तरहा मेरी बातों मे था
जुगनू जैसे मेरी काली रातों में था
किस्सा क्या सुनाऊ तुम्हे कल रात का
सितारों की भीड़ मे, वो चांद मेरे हाथों में था...
11. खाली दिल, खाली हाथ,
यादों से भरके मकान रखा है
मुस्कुराते भी तो झूठा हो तुम
जाने क्या हाल बना रखा है!
12. कुछ रास्ता लिख देगा कुछ मैं लिख दूंगा
वो लिखते जाए मुश्किल, मै मंज़िल लिख दूंगा।
13. वो झूठे वादे करते हैं, मगर मिलने नहीं आते
हम भी कमबख्त इश्क से बाज नहीं आते...
14. मौत मुकम्मल मैं डरने वाला नहीं हूं,
हक है मैं लड़ने वाला नहीं हूं
तालियों से जब मैं भर न दू स्टेडियम,
कसम खुदा की मैं मरने वाला नहीं हूं!
मुन्व्वर फारुकी शायरी कोट्स (Munawar Faruqui Shayari Quotes)
15. कितनी गफलत में जिंदगी
गुजार रहा हूं मत पूछो
चराग ढूंढ रहा हूं,
हाथों में अंधेरा लिए...
16. ज़ुल्म करने वाले एक दिन ज़रुर डूबेंगे,
मेरा याकीन तो समंदर से भी गहरा है..!!
17. तू बेचैन नहीं, मुझे चैन नहीं,
तुझे ज़रूरत नहीं, मेरी और कोई ज़रूरत नहीं,
एक वक्फे के बाद की है मोहब्बत किसी से,
तुझे कदर नहीं, मुझे सबर नहीं!!
इसे भी पढ़ें: Love Quotes: इन हसीन और रोमांटिक मैसेज के जरिए अपनी मोहब्बत का करें इजहार
18. यह दुनिया है...
इन्हें जीते जी खबर नहीं
मरने से पहले कद्र नहीं!
मुन्व्वर फारुकी शायरी आइडियाज (Munawar Faruqui Shayari Ideas)
19. किसी ने सवाल तो
किसी ने अंदाज बदले
किसी ने लिबास तो
किसी ने किरदार बदले
मैंने देखा है बुरे वक्त में लोगों को
किसी ने खुदा तो
किसी ने आसमान बदले
20. बनाता हूं घर में इनके
दिलों में रोज़ ही
जब लौटा खुदा के घर
तो फक्र करने वाला कोई नहीं।
21. रुसवा तो तुझे भी कर दूं
लेकिन बाकी मुझमें अभी लिहाज़ है
पूरा शहर मेरा मुरीद
लेकिन तेरा मोहल्ला मेरे खिलाफ है।
इसी तरह कई बार मुनव्वर ने अपने दिल के जज्बातों को इस तरह शायरी का चेहरा दिया है। वे अक्सर सोशल मीडिया पर भी शेर-ओ-शायरी करते नजर आते हैं। आपको उनकी कौन-सी शायरी ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट करके बताएं। अगर यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram@munawarfaruqui
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों