सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे एक वक्त पर टेलीविजन के मोस्ट पॉपुलर कपल माने जाते थे। ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों ही जगह इनकी केमिस्ट्री की जमकर तारीफ होती थी। हालांकि, दोनों ने 6 साल तक डेट करने के बाद अलग होने का फैसला लिया था। इसके बाद दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए और इसके कुछ साल बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई। सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं और अंकिता अपने पति के साथ इन दिनों बिग बॉस के घर में हैं। बीबी हाउस में अंकिता कई बार सुशांत को याद करती हुई नजर आई हैं।
सुशांत से ब्रेकअप, उनके साथ बिताए वक्त के बारे में अंकिता ने कई बार जिक्र किया है। कल के एपिसोड में भी वह मुनव्वर से काफी देर तक सुशांत के बारे में बात करती दिखीं। उन्होंने यह भी बताया कि वह सुशांत के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं पहुंची थीं?
अंकिता लोखंडे ने की सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात
a
सुशांत के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं गई थीं अंकिता?
#AnkitaLokhande talks abt SSR, what a great man he was, his funeral, how it’s difficult talking abt him in past tense n breaks down remembering him n her dad ❤️#BB17#BiggBoss17pic.twitter.com/MWUshVXPG0
— Rachit (@rachitmehra_2) November 20, 2023
मुनव्वर से अंकिता लोखंडे, सुशांत की डेथ के बारे में बात करते हुए कहती हैं, "मैं ये बात नहीं करना चाहती...ऐसा नहीं है कि मुझे ये नहीं बताना है पर मैं तो उसके फ्यूनरल में नहीं गई थी....मैं जा ही नहीं पाई...मुझे लगा मैं नहीं देख सकती...मैं ये नहीं देख सकती थी...विक्की ने बोला था मुझे कि तू जा कर आ...मैंने कहा नहीं...मैं ये कैसे देख सकती हूं।"
यह भी पढ़ें-Bigg Boss 17 Day 35 Written Updates: घर से बेघर हुए नावेद, खानजादी ने लगाया नील और ऐश्वर्या पर इल्जाम
अंकिता ने अपने पापा को भी किया याद
अंकिता ने यह भी कहा कि "किसी का जाना क्या होता है मैंने यह पहले एक्सपीरियंस नहीं किया था लाइफ में। मैंने पहली बार अपने पापा को देखा मुन्ना ऐसे...मैं पापा को बार-बार बिग बॉस के बारे में बताती थी...ये सारी चीजें हिट करती हैं।"
यह भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे ने ब्रेकअप के बाद लंबे समय तक किया था सुशांत का इंतजार, खुद किया खुलासा
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों