Bigg Boss 17: सुशांत सिंह राजपूत को याद कर फिर इमोशनल हुईं अंकिता लोखंडे, कहा मैं उसे आखिरी बार देखने नहीं गई क्योंकि....

बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत को याद करती हुई नजर आई हैं। सुशांत के अंतिम संस्कार में न जाने पाने का कारण भी अंकिता ने बताया।

bigg boss  ankita lokhande talked about sushant singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे एक वक्त पर टेलीविजन के मोस्ट पॉपुलर कपल माने जाते थे। ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों ही जगह इनकी केमिस्ट्री की जमकर तारीफ होती थी। हालांकि, दोनों ने 6 साल तक डेट करने के बाद अलग होने का फैसला लिया था। इसके बाद दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए और इसके कुछ साल बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई। सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं और अंकिता अपने पति के साथ इन दिनों बिग बॉस के घर में हैं। बीबी हाउस में अंकिता कई बार सुशांत को याद करती हुई नजर आई हैं।

सुशांत से ब्रेकअप, उनके साथ बिताए वक्त के बारे में अंकिता ने कई बार जिक्र किया है। कल के एपिसोड में भी वह मुनव्वर से काफी देर तक सुशांत के बारे में बात करती दिखीं। उन्होंने यह भी बताया कि वह सुशांत के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं पहुंची थीं?

अंकिता लोखंडे ने की सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात

ankita sushant breakupa

बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे ने कल एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात की। अंकिता ने मुनव्वर से यह बातचीत की। उन्होंने कहा कि मुनव्वर की दिल टूटने वाली शायदी उन्हें पुरानी यादें याद दिला देती हैं। वह मुनव्वर से कहती हैं, 'तू मत बोल कर ये बस चीजें...ये चीजें हिट करती हैं बुरी तरह.....' इसके बाद अंकिता, सुशांत की फिल्म एमएस धोनी का गाना गाने लगती हैं। अंकिता सुशांत के बारे में बात करते हुए कहती हैं, 'वह बहुत अच्छा इंसान था...मैं ऐसे बोलती हूं ना कि था...तो मुझे बहुत अजीब लगता है। अभी तो ठीक से नॉर्मल हो गई हूं...लेकिन वह इस दुनिया में नहीं है, यह बहुत खराब फीलिंग है।'

सुशांत के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं गई थीं अंकिता?

मुनव्वर से अंकिता लोखंडे, सुशांत की डेथ के बारे में बात करते हुए कहती हैं, "मैं ये बात नहीं करना चाहती...ऐसा नहीं है कि मुझे ये नहीं बताना है पर मैं तो उसके फ्यूनरल में नहीं गई थी....मैं जा ही नहीं पाई...मुझे लगा मैं नहीं देख सकती...मैं ये नहीं देख सकती थी...विक्की ने बोला था मुझे कि तू जा कर आ...मैंने कहा नहीं...मैं ये कैसे देख सकती हूं।"

यह भी पढ़ें-Bigg Boss 17 Day 35 Written Updates: घर से बेघर हुए नावेद, खानजादी ने लगाया नील और ऐश्वर्या पर इल्जाम

अंकिता ने अपने पापा को भी किया याद

अंकिता ने यह भी कहा कि "किसी का जाना क्या होता है मैंने यह पहले एक्सपीरियंस नहीं किया था लाइफ में। मैंने पहली बार अपने पापा को देखा मुन्ना ऐसे...मैं पापा को बार-बार बिग बॉस के बारे में बताती थी...ये सारी चीजें हिट करती हैं।"

यह भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे ने ब्रेकअप के बाद लंबे समय तक किया था सुशांत का इंतजार, खुद किया खुलासा

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP