सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस सीजन में इस साल अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ नजर आ रही हैं। अंकिता और विक्की के बीच आए दिन जमकर लड़ाई- झगड़े होते रहते हैं। ऐसे में कई बार अंकिता अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के बारे में इस शो में बातें करते नजर आती हैं। बीते एक एपिसोड में वह अपने और सुशांत सिंह राजपूत के ब्रेकअप के बारे में कुछ खास बातें कही हैं।
शो में अंकिता सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र करते हुए कहती हैं कि वह अपने पहले ब्रेकअप के बाद सुशांत का करीब ढाई साल तक इंतजार किया था। हालांकि वह अपने लाइफ में आगे बढ़ चुका था। वह वापस नहीं आया, मेरे लिए तुरंत मूव ऑन करना इतना आसान नहीं था। मेरे घर में कई फोटोज थी जिसे देखकर मुझे हमेशा उसकी याद आती थी फिर मैंने अपनी मां को कहकर उन फोटो को हटवा दिया।
अंकिता कहती है कि जिस दिन उनकी मां ने वह सारी तस्वीरें हटाई उस दिन ही उनकी और से भी वह रिश्ता खत्म हो गया था। वह दिन वह आज भी याद करती है तो डर जाती हैं। वह दिन उनके लिए बहुत बुरा था। मैं पूरे दिन रोते रही थी। बिग बॉस 17 खुद अंकिता ने इस सभी बातों का खुलासा किया है।
इसे भी पढ़ेंः Bigg Boss 17: क्या मां बनने वाली हैं अंकिता लोखंडे? बोलीं, खट्टा खाने का करता है मन
बता दें कि अंकिता और सुशांत को एक साथ सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में देखा गया था। दोनों एक दूसरे से मिले और साथ मे काम करते- करते कपल को प्यार हो गया था। लेकिन साल 2016 में वे अलग हो गए। वहीं ब्रेकअप के करीब 6 महीने बाद अंकिता विक्की से मिली थी। विक्की को डेट करने के बाद विक्की ने अंकिता को शादी के लिए कहा और कपल ने एक बार नहीं बल्कि दो बार शादी रचाई।
इसे भी पढ़ेंः Bigg Boss 17 Day 31 Written Updates: अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन पर निकाली भड़ास, बिग बॉस ने घरवालों को दिखाया रिपोर्ट कार्ड
बता दें कि अंकिता कई बार बिग बॉस में अपने एक्स को याद करते नजर आ चुकी हैं। अंकिता इस सीजन भले अपने पति के साथ घर में एंट्री ली हो लेकिन उन्हें कई बार यह बोलते सुना गया है कि उन्हें विक्की पर भरोसा नहीं हैं। ऐसा अब वह गुस्से में बोलती है या सच में यह केवल वहीं जानती हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।