Bigg Boss 17 में कल के एपिसोड में बिग बॉस ने घर वालों को उनका रिपोर्ट कार्ड दिखाया। जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ रहा है, घर में लड़ाई-झगड़े, बहस और तीखी तकरार बढ़ती जा रही है। कल रात बिग बॉस ने घरवालों के कमरे बदल दिए। इसके बाद अंकिता और विक्की के बीच घर में तीखी बहस देखने को मिली। अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन को बहुत कुछ कहती नजर आईं। इसके अलावा, अनुराग घर से बाहर जाने की जिद करते हुए नजर आए। कल घरवालों के कमरे भी बदले गए हैं, जिसके बाद विक्की-अंकिता के बीच लड़ाई की शुरुआत हुई थी। चलिए आपको बताते हैं कल के एपिसोड के सारे हाइलाइट्स।
Tomorrow's Episode Promo: Vicky Bhaiya in Dimaag Room. Ankita says Tumne mujhe use kiya hai, abse samjhane ham shaadi suda nahi.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 12, 2023
Aur Babu Bhaiya hue violent, maare dhakke aur plate ko toda 😱pic.twitter.com/FGqDad2IM1
कल के एपिसोड में बिग बॉस हर कमरे के सदस्यों को कमरा बदलने के लिए कहते हैं। विक्की तुरंत अंकिता को दिल वाले रूम में छोड़कर अपना कमरा बदलकर दिमाग के रूम में चले जाते हैं। विक्की, दिमाग के रूम में जाकर बहुत खुश दिखाई देते हैं, क्योंकि उनके पास उस पूरे कमरे को चलाने की ताकत होती है। अंकिता को ये सब अच्छा नहीं लगता है। इसके बाद, जब बिग बॉस, अंकिता को ये बताते हैं कि विक्की जब से दिमाग वाले कमरे में गए हैं, वह बहुत खुश हैं, तो अंकिता का पारा और चढ़ जाता है।
जब अंकिता को यह पता चलता है कि विक्की दूसरे कमरे में बहुत खुश हैं और अपना गेम प्लान कर रहे हैं, तो वह गुस्सा हो जाती हैं। इसके बाद अंकिता और विक्की में तीखी तकरार देखने को मिलती है। अंकिता विक्की को कहती हैं, 'तुझे बहुत मजा आ रहा है न वहां जाकर, तू हमेशा से ऐसा ही है शातिर...तूने मेरा इस्तेमाल किया है।' अंकिता विक्की को स्वार्थी भी कहती हैं। यहां तक कि गुस्से में वह कहती हैं कि 'तू आज से समझ कि हम शादीशुदा नहीं हैं'।
एपिसोड की शुरुआत में ही बिग बॉस ने घरवालों को रिपोर्ट कार्ड दिथाया और सबके घर शिफ्ट कर दिए। अब घरवालों के शिफ्ट होने के बाद दिमाग वाले मकान में विक्की, अनुराग, अरुण, सना और तहलका हैं। वहीं, दिल वाले मकान में मुनव्वर, ईशा, अभिषेक, मन्नारा, अंकिता लोखंडे और समर्थ हैं। इसके अलावा, दम मकान में रिंकू, नावेद, खानजादी, नील और ऐश्वर्या हैं।
यह भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ से लेकर श्वेता तिवारी तक, जानें अब क्या कर रही हैं बिग बॉस की फीमेल विनर्स?
View this post on Instagram
कल अनुराग घर से बाहर जाने की जिद करते हुए भी नजर आए। वह कह रहे थे कि उनकी कम्युनिटी की बेइज्जती हुई है और इसलिए, उन्हें इस घर में नहीं रहना है। हालांकि, बिग बॉस उन्हें समझाते दिखे कि किसी ने उनकी कम्यूनिटी के बारे में कुछ नहीं बोला है, लेकिन अनुराग अपनी बात पर अड़े रहे।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: ईशा-समर्थ से पहले बिग बॉस के घर में कोजी हो चुके हैं ये कंटेस्टेंट्स
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।