Bigg Boss 17 Day 11 Written Updates: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन में फिर हुई तकरार, मन्नारा चोपड़ा का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Bigg Boss 17 में 11वें दिन घर में फिर से अंकिता और विक्की में तकरार देखने को मिली है। यहां तक कि विक्की अंकिता को कुछ ऐसा कहते हुए भी दिखे हैं, जिसे लेकर बवाल हो सकता है।

 

bigg boss  day  episode written updates

Bigg Boss 17 अब धीरे-धीरे इंटरेस्टिंग होता हुआ दिख रहा है। शो में इस बार टीवी जगत के सितारों के साथ यू ट्यूब स्टार्स और एक पत्रकार व वकील की एंट्री भी हुई है। शो में अंकिता और विक्की जैन का रिश्ता काफी लाइमलाइट में है। हालांकि, शो की शुरुआत से पहले ऑडियन्स को इनकी जोड़ी से काफी उम्मीदें थीं लेकिन शो में फिलहाल दोनों के रिश्ते में खटास आती हुई दिख रही है। Bigg Boss 17 में 11वें दिन घर में फिर से अंकिता और विक्की में तकरार देखने को मिली है। यहां तक कि विक्की अंकिता को कुछ ऐसा कहते हुए भी दिखे हैं, जिसे लेकर बवाल हो सकता है। इसके अलावा, मन्नारा चोपड़ा भी घर में फूट-फूट कर रोती हुई नजर आईं। चलिए आपको बताते हैं पूरी हाइलाइट्स

बिग बॉस हाउस में फिर हुई अंकिता और विक्की में तकरार

अंकिता और विक्की के रिश्ते में शो के शुरुआत से ही खटास पड़ती नजर आ रही है। विक्की जैन, अंकिता लोखंडे को सुनाते हुए कहते हैं कि अंकिता उन्हें और कुछ तो नहीं दे पाईं कम से कम उन्हें पीस ऑफ माइंड ही दे दें। यहां तक कि विक्की ये भी कहते हैं कि अगर वह बाहर से शो देख रहे होते तो अंकिता पर हंस रहे होते। विक्की के इस स्टेटमेंट पर बवाल होना और वीकेंड के वार में उनकी क्लास लाना तो लगभग तय है। वीकेंड के वार का जो प्रोमो सामने आया है, उसमें भी सलमान विक्की और अंकिता पर बरसते हुए दिख रहे हैं।

अंकिता ने कहा खुद को गलत लड़की

अंकिता लोखंडे, विक्की जैन को कहती हैं कि तू जिस तरह का बर्ताव कर रहा है, मुझे अच्छा नहीं लग रहा है। तू प्रैक्टिकल है पर मैं उतनी प्रैक्टिकल नहीं हूं। अंकिता कहती हैं कि कोई और रोता है तो तू उसे चुप करवाता है, लेकिन मैं रोती हूं तो तू ऐसा कुछ नहीं करता है। अंकिता गुस्से में यह भी कहती हैं कि मेरा कॉन्फिडेंस लो होने लगा है। मुझे इन सब वजहों से फील होने लगा है कि मैं गलत लड़की हूं, मेरा कॉन्फिडेंस लो होने लगा है।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss में हार कर भी जीत गए थे ये रनर अप्स, हुए थे विनर्स से ज्यादा पॉपुलर

फूट-फूट कर रोईं मन्नारा चोपड़ा

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

मन्नारा चोपड़ा बीती रात घर में फूट-फूट कर रोती हुई नजर आईं। अंकिता.म मन्नारा को बच्ची बोल देती हैं लेकिन मन्नारा को यह बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है। इसके बाद मन्नारा और खानजादी, जो हाल ही में दोस्त बने थे, दोनों के बीच लड़ाई होती है और दोनों फूट-फूट कर रोने लगते हैं। मन्नारा रोते हुए कहती हैं कि उन्हें इस घर में नहीं रहना है। उन्हें शो छोड़कर जाना है।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Day 10 Written Updates: अंकिता लोखंडे पर भड़कीं मन्नारा चोपड़ा, बिग बॉस में अब किचन का हुआ बंटवारा

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP