Bigg Boss 17 में इस वक्त कई ट्विस्ट और धमाल देखने को मिल रहे हैं। जहां शो में कुछ कंटेस्टेंट्स की नजदीकियां नजर आ रही हैं। वहीं, कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच तू तू-मैं मैं थमने का नाम नहीं ले रही है। नील भट्ट को ज्यादातर बीबी हाउस में शांत रहते हुए देखा गया है, लेकिन कल रात ऐश्वर्या और खानजादी के लड़ाई के बीच, खानजादी ने कुछ ऐसा बोला जिसे सुनकर नील भी भड़क उठे। वहीं, घर में एक एलिमिनेशन भी हुआ और नावेद घर से बाहर हो गए। खानजादी की नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा से जमकर लड़ाई हुई। चलिए आपको बताते हैं कि कल के एपिसोड में क्या कुछ शा हुआ?
नील-ऐश्वर्या संग खानजादी का बवाल
#KhanZaadi ON THEIR FACES calling Aishwarya ‘annabelle’ and Neil ‘super irritating joru ka ghulam’ and says both r nowadays fighting wt her for footage
— Rachit (@rachitmehra_2) November 20, 2023
😭😭😂😂👌🏻👌🏻#BB17#BiggBoss17pic.twitter.com/QouFZ8kgTx
दरअसल, ये लड़ाई सबसे पहले ऐश्वर्या शर्मा और खानजादी के बीच शुरू हुई थी। किचेन एरिया में कॉफी को लेकर ऐश्वर्या और खानजादी के बीच बहस शुरू होती है। खानजादी के कॉफी बनाने के वक्त दूध फट जाता है और जब वह और दूध व कॉफी लेती हैं, तो ऐश्वर्या उन्हें इसके लिए मना कर देती हैं। उन दोनों की लड़ाई में नील भट्ट बीच में आ जाते हैं। वह खानजादी पर चिल्लाने लगते हैं और इसके बाद नील कहते हैं कि तुम्हें फुटेज चाहिए और इसलिए, तुम ये सब कर रही हो। ऐश्वर्या भी खानजादी पर भड़कती हुई दिखती हैं। इसी बीच खानजादी, नील को जोरू का गुलाम कह देती हैं। यह सुनकर लड़ाई और बढ़ जाती है। नील कहते हैं कि उन्हें इस कमेंट से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
बिग बॉस के घर से एलिमिनेट हुए नावेद
कल घर से नावेद एलिमिनेट हो गए। नावेद के एलिमिनेशन से घरवाले दुखी नजर आए। एलिमिनेशन अनाउंस होते ही खानजादी, अभिषेक, अंकिता और भी कई सदस्य आंसू बहाते दिखे।
यह भी पढ़ें- बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट करना चाहते थे शो Quit
इस तरह हुआ नावेद का एलिमिनेशन
Promo #BiggBoss17 BiggBoss annnounced Elimination pic.twitter.com/lpChEVLuSS
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 20, 2023
बिग बॉस के घर से नावेद का एलिमिनेश ट्विस्ट से साथ हुआ। दरअसल, बिग बॉस ने मकान नंबर 2 के सदस्यों को आर्काइव रूम में बुलाया और उनसे तीन नाम मांगे जिन्हें घर से एलिमिनेट हो जाना चाहिए। बिग बॉस का कहना था कि आपको उन सदस्यों का नाम बताना है जिन्हें घर से पहले ही बेघर हो जाना चाहिए था। इन सदस्यों ने जिग्ना, रिंकू और नावेद का नाम बताया। जिसमें से फिर नावेद घर से बेघर हुए।
जिग्ना वोरा ने खोले कुछ पुराने दबे राज
जिग्ना वोरा कल के एपिसोड में ऐश्वर्या संग अपनी पर्सनल बातें शेयर करती हुई नजर आईं। उन्होंने कहा कि एक वक्त ऐसा भी था कि जब कोई उन्हें जॉब देने वाला नहीं था लेकिन बिस्तर पर साथ सोने के लिए सभी तैयार थे।
यह भी पढ़ें- बिग बॉस 17 के इन कंटेस्टेंट की नेट वर्थ है करोड़ों में, जानें नाम
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों