आलिया भट्ट से लेकर अनुष्का शर्मा तक...बॉलीवुड की ये हसीनाएं हैं खुद के प्रोडक्शन हाउस की मालकिन

Bollywood actresses who has their own production house: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी बहुत हसीनाएं हैं जो कि एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने के साथ खुद के प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं। आज हम आपको इन्हीं टॉप एक्ट्रेसेस के नाम की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं।  
Indian Film Industry

बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार्स एक्टिंग की दुनिया में अपना अच्छा नाम कमाने के साथ कई साइड बिजनेस भी करते हैं। इस बात को हम सभी जानते हैं। इन सेलेब्स की दुनिया सिर्फ एक्टिंग तक ही सीमित भी है। फिल्मी इंडस्ट्री में कमाई करने के साथ यह स्टार्स और बहुत काम करते हैं। इसके जरिए ये सेलिब्रिटीज काफी मोटी कमाई कर लेते हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर्स के साथ एक्ट्रेसेस भी पीछे नहीं हैं। इंडस्ट्री की हसीनाएं भी एक्टिंग के अलावा अपने खुद के बिजनेस चलाकर लाखों-करोड़ों की कमाई करती हैं।

आज हम आपको इस आर्टिकल में बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के नाम की लिस्ट बताने जा रहे हैं, जो कि खुद के प्रोडक्शन हाउस की मालकिन हैं। इनके प्रोडक्शन हाउस में कई फिल्में भी रिलीज हो चुकी हैं। ये एक्ट्रेसेस खुद की प्रोडक्शन कंपनी शुरू करके सफलता की नई कहानी लिख चुकी हैं। इस सीरीज में कई टॉप एक्ट्रेसेस के नाम भी शामिल हैं। आइए देखें इन डिवाज के नाम।

आलिया भट्ट

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम इंडस्ट्री की सुपरहिट अभिनेत्री आलिया भट्ट का आता है। एक्ट्रेस एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ प्रोड्यूसर भी हैं। आलिया के प्रोडक्शन हाउस का नाम 'इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस' है। जिसको उन्होंने साल 2020 में शुरू किया था। आलिया की फिल्म डार्लिंग्स उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म थी।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस एक्टिंग के साथ-साथ चलाती हैं अपना बिजनेस, करोड़ों में है नेटवर्थ

कृति सेनन

इंडस्ट्री की हिट एक्ट्रेस कृति सेनन एक्टिंग के साथ खुद के प्रोडक्शन हाउस की भी मालकिन हैं। अभिनेत्री ने साल 2023 में ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स नाम का प्रोडक्शन हाउस लांच किया था। उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'दो पत्ती' थी।

अनुष्का शर्मा

विराट कोहली की लेडी लव और बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं। अनुष्का शर्मा एक्टिंग के साथ क्लीन स्लेट फिल्म्स का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं। जिसकी शुरुआत 2013 में एक्ट्रेस ने अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ मिलकर की थी। डीवा के प्रोडक्शन हाउस से अब तक कला, NH 10, परी, चकदा एक्सप्रेस और बुलबुल जैसी फिल्में और सीरीज रिलीज हो चुकी हैं।

दीपिका पादुकोण

इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का भी 'का प्रोडक्शन्स' नाम का प्रोडक्शन हाउस है। जिसको उन्होंने 2018 में स्थापित किया था। इसके अलावा दीपिका स्किन केयर ब्रांड की भी मालकिन हैं। दीपिका के प्रोडक्शन हाउस से छपाक और 86 जैसी फिल्में प्रोड्यूस हो चुकी हैं।

कंगना रनौत

बॉलीवुड की बेबाक अदाकारा और बीजेपी लीडर कंगना रनौत का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्ट्रेस की प्रोडक्शन कंपनी का नाम 'मणिकर्णिका फिल्म्स' है। हाल में रिलीज हुई फिल्म एमरजेंसी समेत जजमेंटल है क्या, थलाइवी, पंगा और धाकड़ जैसी फिल्में प्रोड्यूस हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: कौन हैं आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट? जानिए उनके एजुकेशन, फैमिली से लेकर करियर तक के बारे में सबकुछ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/anushka sharma/kangna Ranaut/Deepika padhukone/alia bhatt/kriti sanon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP