बॉलीवुड जिसे एंटरटेनमेंट की दुनिया कहा जाता है। अब वह सिर्फ लाइमलाइट तक ही सीमित नहीं रही है। बल्कि कई सारी एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ अपना खुद का बिजनेस शुरू कर चुकी हैं, हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने मामाअर्थ के साथ पार्टनशिप की है उनके शेयर में पैसे लगाकर और ऐसा कहा जा रहा है कि इस आईपीओ से उन्हें करोड़ों का फायदा होने वाला है। ऐसे ही बॉलीवुड की कई सारी एक्ट्रेसेस हैं जो करोड़ों का बिजनेस कर रही हैं और पैसे कमा रही हैं।
शिल्पा शेट्टी
View this post on Instagram
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में मामाअर्थ में पैसे लगाए हैं ऐसा कहा जा रहा है कि अगर वो आईपीओ में पैसा लगाएंगी तो उन्हें 15 करोड़ रुपये का फायदा होगा। अगर ये आईपीओ फ्लॉप भी रहता है और निचले स्तर पर जाता है तो इससे भी उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। इसलिए उन्होंने इस बार अपने पैसे इसमें इन्वेस्ट किए हैं। इस न्यूज को शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि सपने सच होते हैं...विश्वास से, बूटस्ट्रैप से यूनिकॉर्न तक और अब आईपीओ बनने तक... यह कैसी जर्नी रही है। इनके इस पोस्ट के शेयर करने के बाद हर तरफ बस इसकी ही चर्चाएं हो रही है।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट एक्ट्रेस के साथ-साथ एक बिजनेस वूमन भी हैं। वह एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस की को ऑनर हैं। जो एक प्रोडक्शन हाउस है। जिसके बैनर पर डार्लिंग्स और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्में तैयार की गई हैं। आलिया भट्ट ने इसी के साथ ने फैशन की दुनिया अपना हाथ आजमाया है। उन्होंने अपना ब्रांड Ed-a-Mamma किया है, जो बच्चों और मॉम के लिए है। इसका नाम है। इसमें जरूरत की सारे सामान मिलते हैं। इस बिजनेस से वो करोड़ों रुपये की कमाई कर लेती हैं।
इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन फीमेल सेलेब्स के हैं साइड बिजनेस
कृति सेनन
View this post on Instagram
कृति सेनन ने भी एक्टिंग के साथ-साथ अपना बिजनेस भी शुरू किया है। उन्होंने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट को इसी साल (कृति सेनन का ब्यूटी ब्रांड) लॉन्च किया, जिसका नाम है Hyphen इसमें आपको स्किन से जुड़े सारे प्रोडक्ट मिल जाएंगे। इसकी शुरूआत करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा की सपना हुआ पूरा। उनकी नेटवर्थ भी करोड़ों का है।
कैटरीना कैफ
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को लोग काफी पसंद करते हैं। खासकर उनकी खूबसूरती को लेकर उन्हें काफी पसंद किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो एक एक्ट्रेस के अलावा बिजनेस वूमन भी हैं? उन्होंने मेकअप और स्किन केयर ब्यूटी ब्रांड में इन्वेस्ट में करोड़ों रुपये इंवेस्ट किए हैं। इस ब्रांड का नाम Kay है। इसकी शुरआत साल 2019 में की गई, जो कि कुछ ही समय में काफी पॉपुलर हुआ। एक्ट्रेस की ये कंपनी क्रूएलिटी फ्री, वीगन और पैराबेन फ्री प्रोडक्ट बनाती है।
दीपिका पादुकोण
हर साल करोड़ों की कमाई करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी 82°E स्किन केयर ब्रांड की शुरुआत की। आपको बता दें कि इनका (बजट फ्रेंडली प्रोडक्ट) ये ब्रांड लग्जरी स्किन केयर प्रोडक्ट बनाता है। जिससे दीपिका की करोड़ों की कमाई होती है।
इसे भी पढ़ें: इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के हैं अपने ब्यूटी ब्रांड्स
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा आजकल बड़े पर्दे पर काफी कम नजर आती हैं। लेकिन फिर भी वो करोड़ों की कमाई कर रही हैं। दरअसल, इस एक्ट्रेस ने कुछ ही दिन पहले प्रेस ऑन नेल्स का ब्रांड SOEZI लॉन्च किया था। जिसमें आप अपने नेल्स की केयर और एक्सटेंशन करा सकती हैं। ये एक्सपेंसिव है लेकिन इससे वो काफी कमाई करती हैं।
ऐसी ही बॉलीवुड की कई सारी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस करना भी शुरू किया है। जिससे वो इस समय करोड़ों की कमाई कर रही हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों