बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस न सिर्फ शानदार एक्टिंग करती हैं, बल्कि उनमें से कई बिजनेस वुमन भी हैं। ये एक्ट्रेस अपने साइड बिजनेस से करोड़ों रुपये की कमाई भी करती हैं। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा से लेकर अनुष्का शर्मा का नाम तक शामिल है। चलिए इन एक्ट्रेसेस के साइड बिजनेस के बारे में आपको बताते हैं।
प्रियंका चोपड़ा
View this post on Instagram
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा कई स्टार्टअप में निवेश कर चुकी हैं। जिसमें डेटिंग एप बम्बल से लेकर हेयर केयर तक के स्टार्टअप शामिल हैं। कुछ समय पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में 'सोना' नाम का रेस्टोरेंट खोला है। जहां की खासियत भारतीय खाना है।
कृति सेनन
View this post on Instagram
सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस कृति सेनन ने हाल ही में अपनी बहन नुपूर के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है। उनके इस प्रोडक्शन हाउस का नाम ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस का कनेक्शन सुशांत सिंह राजपूत से भी बताया जा रहा है।
कृति ने अपने प्रोडक्शन हाउस के लॉन्च के साथ इसके अंडर फिल्म की अनाउंसमेंट भी सोशल मीडिया पर कर दी है। इस फिल्म का नाम दो पत्ती है और इसमें वह काजोल के साथ भी नजर आएंगी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।इसे जरूर पढ़ें: इन महंगी चीजों की मालकिन हैं कृति सेनन
सुष्मिता सेन
View this post on Instagram
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक ज्वेलरी ब्रांड की मालकिन भी हैं। इसके साथ ही, सुष्मिता तंत्रा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस की ओनर भी हैं। इतना ही नहीं, इसके अलावा एक्ट्रेस के कई होटल और रेस्टोरेंट भी हैं। साल 2022 की फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सुष्मिता सेन की नेट वर्थ 74 करोड़ रुपये है।
अनुष्का शर्मा
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा ने कई हिट फिल्मों में काम किया है और अपनी पहचान बनाई है। सिर्फ यही नहीं, अनुष्का शर्मा का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है और इसके अलावा वह क्लोथिंग ब्रांड की ओनर भी है, जिसका नाम Nush (नुश) है। अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी ने आमेजन औरनेटफ्लिक्स के साथ 400 करोड़ रुपये की डील भी साइन की हुई है।इसे जरूर पढ़ें: अनुष्का हैं टॉपर तो सिर्फ 12वीं पास विराट, जानें दोनों से जुड़ी कुछ खास बातें
दीपिका पादुकोण
View this post on Instagram
बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी दीपिका पादुकोण सिर्फ एक्टिंग तक ही सीमित नहीं हैं। दीपिका पादुकोण क्लोदिंग ब्रांड ऑल अबाउट यू चलाती हैं। इसके अलावा, दीपिका द लिव लव लाफ फाउंडेशन की फाउंडर भी हैं। एडब्लूआईबी के अनुसार, दीपिका पादुकोण की नेट वर्थ 498 करोड़ रुपये है।
आपको इन एक्ट्रेसेस के बारे में जानकर कैसा लगा, हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों