herzindagi
kriti sanon beauty brand launched

कृति सेनन ने अपने बर्थडे पर लॉन्च किया ब्यूटी ब्रांड, मिलेंगे बजट फ्रेंडली प्रोडक्ट

कृति सेनन ने अपने बर्थडे के खास मौके पर अपना ब्यूटी ब्रांड लॉन्च किया है। 
Editorial
Updated:- 2023-07-28, 10:40 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने बर्थडे के खास मौके पर दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ मिलकर अपना ब्यूटी प्रोडक्ट लॉन्च किया। आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने ब्यू बटरफ्लाई फिल्म्स के नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी लॉन्च किया था। कृति सेनन ने अपने ब्रांड का नाम हाइफन रखा है। साथ ही इसके पहले एड को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। चलिए जानते हैं उनके ब्यूटी ब्रांड की खास बातें।

कृति सेनन का ब्यूटी ब्रांड

Kriti sanon beauty brand launch

कृति सेनन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करके अपने ब्यूटी ब्रांड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फाइनली मेरा बर्थडे आ गया है। इसी के साथ मेरा ब्यूटी ब्रांड हाइफन भी लॉन्च हो गया है। इसके जरिए में स्किन केयर से लेकर अपने शौक को अपने पैशन में बदलने जा रही हूं।

आपको बता दें कि कृति सेनन काफी समय से अपने ब्रांड पर काम कर रही थी ताकि अपने बर्थडे के दिन इसे लॉन्च कर सके और अपने आपको बर्थडे गिफ्ट के तौर पर दे सके।

कृति सेनन का ब्रांड है बजट फ्रेंडली 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kriti (@kritisanon)

कृति सेनन ने अपने सपने को पूरा भी किया है और लोगों का ध्यान रखकर अपने ब्यूटी प्रोडक्ट (बजट फ्रेंडली ब्यूटी प्रोडक्ट) को बजट फ्रेंडली भी बनाया है, ताकि हर एक महिला इसे खरीदकर खूबसूरत दिख सके। आप वेबसाइट पर देख सकती हैं कि सारे प्रोडक्ट की कीमत लगभग 449 से लेकर 649 रुपए तक ही है। ये सारे प्रोडक्ट इको-फ्रेंडली हैं। यहां पर आपको एसपीएफ क्रीम, सीरम जैसे प्रोडक्ट मिलेंगे। हर स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए इन प्रोडक्ट को तैयार किया गया है। आप इसमें मिलने वाले प्रोडक्ट की सही जानकारी वेबसाइट पर जाकर ले सकती हैं। इसके लिए उन्होंने लिंक भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसका इस्तेमाल करके आप इस वेबसाइट को विजिट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: रियूजेबल ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से मिलते हैं ये फायदे

कृति सेनन का अपकमिंग प्रोजेक्ट

Kriti sanon ke upcoming project

कृति सेनन के फिल्मी करियर की बात करें तो वह आने वाले दिनों में फिल्म 'द क्रू' में नजर आएंगी। इनके साथ इस फिल्म में करीना कपूर (करीना कपूर के स्टाइलिश लुक) और तब्बू भी दिखाई देगी। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है एकता कपूर और रिया कपूर ने। इसके अलावा वो शाहिद कपूर के साथ एक अनाम फिल्म और अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ के साथ एक फिल्म में नजर आएगी। 

इसे भी पढ़ें: परफेक्ट और फ्लॉलेस मेकअप के लिए इन टिप्स और ट्रिक्स का रखें ध्यान

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Instagram

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।