कौन हैं आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट? जानिए उनके एजुकेशन, फैमिली से लेकर करियर तक के बारे में सबकुछ

इन दिनों आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हर कोई एक्टर के नए प्यार के बारे में जानने के लिए उत्सुक है, तो आइए जानते हैं गौरी स्प्रैट के बारे में सबकुछ-
who is gauri spratt know all about aamir khan new girlfriend family background business personal life and more

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा बटोरते रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने डेढ़ साल की अटकलों के बाद गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक कर दिया है। 60 साल के आमिर ने खुलासा किया कि उनकी फैमिली गौरी से मिल चुकी है और उन्हें खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया गया है। जब मीडिया ने आमिर खान से पूछा कि इतने लंबे समय तक अपने रिश्ते को लाइमलाइट से कैसे दूर रखा, तो एक्टर ने बताया कि गौरी बेंगलुरु में रहती थीं, इसलिए मैं वहां उनसे मिलने जाया करता था। चूंकि, वहां मीडिया की मौजूदगी कम होती है, इसलिए हमें अपनी प्राइवेसी बनाए रखने में मदद मिली।

आमिर खान ने मुंबई में एक प्री-बर्थडे इवेंट में गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया था। इसके बाद, गौरी की तरफ मीडिया का ध्यान गया। जब गौरी स्प्रैट से जब पूछा गया कि उन्हें आमिर की कौन-सी खासियत पसंद आई। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा एक दयालु, समझदार और सच्चे इंसान की तलाश में थी। इस पर आमिर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि और इतने गुणों की तलाश के बाद, आखिरकार तुम मुझे मिलीं?

गौरी स्प्रैट का परिवार

गौरी स्प्रैट बेंगलुरु से ताल्लुक रखती हैं। गौरी का फैमिली बैकग्राउंड विभिन्न संस्कृतियों का खूबसूरत संगम है। उनकी माँ रीता स्प्रैट तमिलियन हैं, जबकि उनके पिता आयरिश मूल के हैं। इसके अलावा, उनके दादा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से शामिल थे।

गौरी स्प्रैट की क्वालिफिकेशन

Aamir Khan-Gauri Spratt relationship

गौरी की प्रारंभिक पढ़ाई ब्लू माउंटेन स्कूल से हुई है। इसके बाद, उन्होंने लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ़ आर्ट्स से फैशन, स्टाइलिंग और फोटोग्राफी में पढ़ाई की है।

इसे भी पढ़ें- डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं आमिर खान, बताया कितना मुश्किल था वो दौर

गौरी स्प्रैट का करियर

गौरी स्प्रैट ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में मार्मलेड में एक पार्टनर के रूप में की। इसके बाद, वह बेंगलुरु की 3'C टेक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ी, जहां उन्होंने पार्टनर, डायरेक्टर और हेड ऑफ डिजाइन की भूमिका निभाई।

उन्होंने द लेदर बुटीक में बतौर कंसल्टिंग डिजाइनर और बायर के रूप में भी काम किया। पहले वह बेंगलुरु के बीब्लंट सैलून में पार्टनर और डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही थीं। फिलहाल, वह आमिर खान फिल्म्स के साथ काम कर रही हैं। गौरी की पहले शादी हो चुकी है और वह एक 6 साल के बेटे की मां भी हैं।

आमिर खान और गौरी स्प्रैट की मुलाकात

आपको बता दें कि गौरी, आमिर खान को 25 सालों से जानती हैं। दोनों की मुलाकात आमिर के एक कजिन के जरिए हुई थी। पहली मुलाकात में दोनों ने एक-दूसरे के कॉन्टैक्ट नंबर एक्सचेंज किए और बातचीत शुरू हो गई। वक्त के साथ उनकी दोस्ती गहरी हुई और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया।

आमिर खान की शादियां

aamir khan new girlfriend

बॉलीवुड एक्टर ने 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी और कपल के दो बच्चे आइरा और जुनैद हैं। 16 साल साथ रहने के बाद, 2002 में दोनों ने तलाक ले लिया। फिर, 3 साल बाद आमिर खान ने किरण राव से शादी कर ली और दोनों के एक बेटा आजाद है। हालांकि, साल 2021 में एक्टर ने किरण से तलाक ले लिया। लेकिन, आमिर के अभी भी अपने एक्स-वाइफ्स के साथ अच्छे रिश्ते बने हुए हैं और सभी फैमिली इवेंट्स में एक साथ नजर आते हैं।

इसे भी पढ़ें- मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं किरण राव, सरोगेसी के जरिए बनी मां

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP