बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और किरण राव अब अलग हो चुके हैं। हालांकि कपल हमेशा खास मौके पर एक साथ नजर आते हैं। इन दिनों किरण राव अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। किरण इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात कर चुकी हैं। किरण ने अपनी मिसकैरेज के बारे में बताया जिसे सुनकर आप भी इमोशनल हो जाएगे।
मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं किरण राव
बेटे आजाद के जन्म से पहले किरण राव का मिसकैरेज हुआ था। किरण राव कहती हैं कि- हर महिला की तरह मेरे लिए भी मिसकैरेज का दर्द झेलना आसान नहीं था। किरण आगे कहती हैं कि उस दौरान मुझे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थी। जिसके कारण मैं काफी कोशिश कर रही थी की मैं मां बन पाउ हालांकि जब मेरा मिसकैरेज हुआ मैं पूरे तरीके से टूट गई थी।
सरोगेसी के जरिए मां बनी किरण राव
किरण राव कहती हैं- जिस साल फिल्म 'धोबी घाट' बना था। उसी साल आजाद का जन्म हुआ था। उससे पहले 5 सालों तक मैं मां बनने का प्रयास कर रही थी। जिसके बाद मैंने सरोगेसी का सहारा लिया। अब वह अपनी लाइफ में अपने बेटे के साथ काफी ज्यादा खुश है।
आमिर खान संग कब रचाई थी किरण ने शादी
बता दें कि किरण राव ने साल 2005 में आमिर खान संग शादी रचाई थी। वहीं कपल ने सरोगेसी के जरिए साल 2012 में एक बेटे को जन्म दिया। साल 2021 में कपल ने एक-दूसरे से अलग होने का ऐलान किया। हालांकि आज भी कपल हर एक स्पेशल फंक्शन के दौरान साथ नजर आते हैं। आमिर खान की बेटी Ira के शादी के दौरान भी किरण राव ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था।
इसे भी पढ़ें:आमिर खान ने बचपन के दिनों को याद कर शेयर किया इमोशनल किस्सा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
image credit: kiran rao instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों