herzindagi
bollywood couples seprated

Celebs Divorce: ऐश्वर्या-धनुष और एआर रहमान-सायरा ही नहीं, ये सेलेब्स भी शादी के कई साल बाद हुए अलग... एक ने तो 29 साल बाद तोड़ी शादी

बॉलीवुड स्टार्स के बीच रिश्तों के बनने और बिगड़ने का सिलसिला चलता रहता है। ऐसे में आज हम आपको उन सेलेब्स की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। जिन्होंने शादी साल बाद अलग होने का फैसला लिया।
Editorial
Updated:- 2024-11-29, 13:34 IST

Bollywood Celebs Divorce: बॉलीवुड इंडस्ट्री की दुनिया दूर से जितनी चकाचौंध भरी नजर आती है, लेकिन असली हकीकत कुछ और होती है। ऑनस्क्रीन एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाने वाले य सितारे रियल लाइफ में कुछ अलग ही लाइफ जी रहे होते हैं। इन स्टार्स के बीच आए दिन नए रिश्ते बनने और टूटने की खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। यानि बॉलीवुड सेलेब्स के रिश्ते जितने खूबसूरत दिखते हैं। उससे कहीं ज्यादा चुनौतियों से भरे रहते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने शादी के बहुत सालों बाद आपसी सहमति करके एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। जिनमें से कुछ अकेले जीवन बिता रहे हैं, तो कुछ ने अपना नया जीवनसाथी चुना लिया।

इन स्टार्स ने सालों बाद लिया तलाक

sohail seema

आइए देखे लेते हैं कुछ ऐसे सितारों की लिस्ट, जिन्होंने शादी के बहुत सालों बाद एक-दूसरे से तलाक का फैसला लिया। इनमें से कुछ सेलेब्स के अलग होने का फैसला सुनकर तो फैंस चौंक गए थे।

ए आर रहमान-सायरा

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by ARR (@arrahman)

 

इस लिस्ट में पहला नाम फेमस म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो का है। जिन्होंने हाल में शादी के करीब 29 साल बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है। 19 नवंबर 2024 को इनके अलग होने की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

धनुष-ऐश्वर्या

dhanush aishwrya

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और साउथ के शानदार एक्टर धनुष का भी शादी के 18 साल बाद तलाक हुआ। इस कपल ने  साल 2004 में शादी के बंधन में बंधने के बाद साल 2022 में एक-दूसरे से अलग होने का ऐलान किया था। तलाक की अर्जी के बाद हाल में 27 नवंबर को कोर्ट ने अपना आखिरी फैसला सुनाते हुए दोनों को आधिकारिक तौर पर दोनों को अलग होने की सहमति दे दी है। धनुष और ऐश्वर्या के दो बेटे भी हैं।

ये भी पढ़ें : इन सेलेब्स की शादीशुदा जिन्दगी नहीं टिक पाई एक साल भी, राहें हो गईं अलग

मलाइका-अरबाज

malaika arbaaj

बॉलीवुड की आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा और एक्टर अरबाज खान इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट कपल में से थे। जिन्होंने शादी के 19 साल अपने रास्ते अलग किए। मलाइका और अरबाज ने 1998 में शादी की और 2017 में तलाक का ऐलान किया। ये दोनों भी एक बेटे के पेरेंट्स हैं।

ये भी पढ़ें : एआर रहमान के पक्ष में आईं Ex वाइफ सायरा, बता दी तलाक की असल वजह, बोलीं 'झूठे आरोप लगाना बंद करो

ऋतिक-सुजैन

hritik sujjain

बॉलीवुड के मोस्ट फिटेस्ट एक्टर ऋतिक रोशन और उनकी वाइफ सुजैन के तलाक की खबर को सुनकर हर कोई सन्न रह गया था। साल 2000 में इस जोड़ी ने शादी की और 2014 में अपने रास्ते अलग कर लिए थे। ऋतिक और सुजैन की शादी से उनके दो बेटे रेहान और रिदान हैं।

आमिर-किरण

amir kiran

इस लिस्ट में बॉलीवुड में शानदार कपल आमिर खान और किरण राव का नाम भी है। इस जोड़े ने करीब 16 साल रिश्ता निभाने के बाद 2021 में तलाक का डिसीजन लिया था। आमिर और किरण ने साल 2005 में शादी की थी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Jagran/instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।