स्टेज पर परफॉर्मेंस देते हुए ऐश्वर्या ने दी थी शादी से बचने की सलाह, तलाक की अफवाहों के बीच वायरल हुआ पुराना वीडियो

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों के बीज एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह शादी से बचने की सलाह दे रही हैं, जानिए क्या है वीडियो की सच्चाई
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-11-23, 17:41 IST
image

बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाह पीछले कुछ महीनों से आ रही है। कहा जा रहा है कि कपल शादी के 17 साल बाद अलग हो रहे हैं। इस मामले पर अबतक कपल की सफाई नहीं आई है, इस वजह से यह मामला आए दिन तूल पकड़ता रहता है। वहीं अक्सर ऐश्वर्या इवेंट्स में सिर्फ बेटी के साथ ही नजर आती हैं।

ऐश्वर्या ने दी शादी से बचने की सलाह

हाल ही में बेटी आराध्या की बर्थडे पार्टी में भी अभिषेक की नदारद रहे, इसके बाद लोगों ने यह मानना शुरू कर दिया है कि दोनों एक साथ नहीं है। तलाक की खबरों के बीच कभी ऐश्वर्या तो कभी अभिषेक का पुराने वीडियो वायरल होता रहता है, ऐसा ही एक पुराना वीडियो ऐश्वर्या का वायरल हो रहा है जिसमें ऐश्वर्या सोच समझ कर शादी करने की सलाह दे रही हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

क्या है वीडियो की सच्चाई

दरअसल वायरल वीडियो किसी अवॉर्ड फंक्शन का है, जिसमें ऐश्वर्या अपने ही गाने पर परफॉर्मेंस देती हुई नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या अपने फिल्म के गाने जोर का झटका पर डांस करती दिख रही हैं। इसकी एक लाइन है जिसकी शादी पर जाना, उसको इतना समझाना, ना कर शादी ये बर्बादी, फिर ना पछताना, मौका है बचले। इस क्लिप को काटकर लोग शेयर कर रहे हैं और तरह तरह की बातें कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि खुद चेतावनी देकर ऐश खुद ही फंस गई हैं। वहीं कुछ लोग ऐश और अभिषेक के साथ रहने की दुआएं भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-कौन हैं मोहिनी डे? जिनके तलाक की खबर पर अटकी नजरें, लोगों ने एआर रहमान से भी जोड़ा कनेक्शन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP