आमिर खान को इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है। आमिर आजकल फिल्मों में कुछ खास एक्टिव नहीं हैं और उनकी पिछली 2 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई भी नहीं की है। लेकिन, फिर भी उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स में उनकी गिनती की जाती है। आमिर सोशल मीडिया और फिल्मी पार्टीज में ज्यादा नजर नहीं आते हैं। बात अगर अवॉर्ड फंक्शन्स की करें, तो इनसे तो उन्होंने सालों से दूरी बनाई हुई है। जी हां, 1995 के बाद से आमिर खान, किसी अवॉर्ड फंक्शन्स का हिस्सा नहीं बनते हैं। सालों से ये रूमर्स सामने आती रही हैं कि शाहरुख खान की वजह से आमिर, अवॉर्ड फंक्शन्स में नहीं जाते हैं। लेकिन क्या वाकई ऐसा है? इस बात का जवाब अब खुद आमिर ने दे दिया है। आमिर खान, नेटफ्लिक्स पर कपिल के शो में बतौर मेहमान नजर आने वाले हैं। शो का एक प्रोमो आउट हुआ है। इसमें आमिर, अवॉर्ड फंक्शन्स में न जाने का कारण बता रहे हैं।
आमिर खान ने कपिल के शो में बताई अवॉर्ड फंक्शन्स में न जाने की वजह
View this post on Instagram
नेटफ्लिक्स पर इन दिनों कपिल शर्मा के शो की धूम है। इस हफ्ते आमिर खान शो में मेहमान बनकर नजर आने वाले हैं। शो का एक प्रोमो आउट हुआ है, जिसमें कपिल और शो के बाकी कलाकार, आमिर के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच, अर्चना पूरन सिंह, आमिर खान से पूछती हैं कि आखिर वह अवॉर्ड फंक्शन्स में क्यों नहीं जाते हैं? इस पर आमिर कम शब्दों में जवाब देते हैं। हालांकि, इशारों-इशारों में वह काफी कुछ कह देते हैं। वह कहते हैं, "वक्त बहुत कीमती है...इसका इस्तेमाल समझदारी से करना चाहिए।"
क्या शाहरुख खान की वजह से अवॉर्ड फंक्शन्स में नहीं जाते आमिर खान?
आमिर खान 1995 के बाद से किसी फिल्मी अवॉर्ड में नजर नहीं आए हैं। खबरों की मानें तो इसके पीछे शाहरुख खान से जुड़ा सालों पुराना एक किस्सा है। दरअसल, 1995 में आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म 'रंगीला' रिलीज हुई थी। इसी साल, शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' भी आई थी। दोनों ही फिल्मों को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इसके अलावा, शाहरुख और आमिर को बेस्ट एक्टर्स की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। आमिर को पूरी उम्मीद थी कि यह अवॉर्ड उन्हीं की झोली में जाएगा। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और किंग खान ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया। इसके बाद से आमिर खान किसी अवॉर्ड शो में नहीं गए हैं। हालांकि, उन्होंने कभी खुलकर शाहरुख खान को इसकी वजह नहीं बताया। लेकिन, फिल्मी गलियारों में यह रूमर्स सालों से अपनी जगह बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' के गाने में इकट्ठे हुए थे बॉलीवुड के सभी सितारे, फिर क्यों आमिर खान ने कर दिया था मना?
आमिर खान ने पहले भी की है इस बारे में बात
आमिर खान ने पहले भी कई इंटरव्यूज के दौरान, इस बारे में सवाल किया गया है और उन्होंने जवाब में कहा था कि वह अवॉर्ड्स में यकीन नहीं रखते हैं। 1996 में आमिर खान की फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड मिला था। लेकिन, वह इसे रिसीव करने नहीं पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें- आमिर खान की रिजेक्ट की हुई इन फिल्मों ने शाहरुख और सलमान को बनाया स्टार
देखना होगा कि कपिल के शो में आमिर खान और क्या-क्या खुलासे करते हैं? अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों