herzindagi
aamir khan and karisma kapoor controversial lip lock in film raja hindustani

90 के दशक में इस फिल्म के किसिंग सीन को लेकर जमकर हुआ था बवाल, तीन दिन में पूरी हुई थी शूटिंग

आज ओटीटी और नई फिल्मों में किसिंग सीन्स आम हो गए हैं। लेकिन 90s के वक्त में आमिर खान और करिश्मा कपूर की फिल्म में दोनों के लिपलॉक को लेकर काफी बवाल हुआ था। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-02, 15:53 IST

कहते हैं कि वक्त के हिसाब से हम सभी बदलते हैं। यह पूरी तरह से सच भी है। बदलते वक्त के साथ हमारा सिनेमा भी खूब बदला है। पहले पेड़ के इर्द-गिर्द रोमांस से लेकर, फिर शिफॉन साड़ी में बर्फीली वादियों में रोमांटिक सीन फिल्माए जाने तक, बॉलीवुड में काफी बदलाव आए हैं। आज ओटीटी और नई फिल्मों के दौर में किसिंग और इंटिमेट सीन्स आम हो गए हैं, लेकिन एक वक्त पर शायद ही किसी फिल्म में इस तरह के सीन दिखाए जाते हों। 90 के दशक में आमिर खान और करिश्मा कपूर के बीच फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' में एक ऐसा ही लिप लॉक सीन था, जिसे लेकर कुछ बवाल भी हुआ था। इस सीन को किस तरह से शूट किया गया था, चलिए आपको बताते हैं।

फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' में आमिर खान और करिश्मा कपूर के किसिंग सीन को लेकर हुआ था बवाल

 ()

1996 में रिलीज हुई फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' उस साल की सबसे बड़ी हिट थी। फिल्म को ऑडियन्स का भी जबदरस्त रिस्पॉन्स मिला था और फिल्म ने कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे। इस फिल्म में करिश्मा और आमिर के बीच एक लंबा लिप लॉक सीन भी था। जिसे जहां कई जगह फिल्म का एक्स फैक्टर माना गया, वहीं कई जगह इसे लेकर कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई। इसे उस वक्त में बॉलीवुड का सबसे लंबा किसिंग सीन कहा जाता था। इस सीन के लिए लगभग 47 रीटेक हुए थे। हालांकि, रीटेक वाली बात को लेकर आमिर या करिश्मा ने कभी इंटरव्यू में बात नहीं की है। 

करिश्मा ने इंटरव्यू के दौरान किसिंग सीन पर की थी बात

raja hindustani movie

इस सीन को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान करिश्मा कपूर ने कहा था, "इस सीन को जब फिल्माया गया था तो कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, तापमान बहुत कम था और हम दोनों ठंड से कांप रहे थे। यह शूटिंग फरवरी में हो रही थी और ऊटी में बहुत ठंड थी। इस सीन को खत्म करने की हम दोनों को बहुत जल्दी थी, लेकिन इस शूट को खत्म होने में लगभग तीन दिन का वक्त लगा था। इतनी ठंड में हमें सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक शूट करना पड़ता था।" 

आमिर खान को फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' के लिए मिला था अवॉर्ड

इस फिल्म के लिए 1997 में आमिर खान को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इससे पहले आमिर 7 बार नॉमिनेट हुए थे लेकिन, उन्हें कभी अवॉर्ड नहीं मिला था। 1996 में फिल्म 'रंगीला' के लिए आमिर खान नॉमिनेटेड थे लेकिन, उस साल शाहरुख खान को 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के लिए यह अवॉर्ड मिला था।

 

यह भी पढ़ें- फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में 'प्रेम' बनने के पीछे थी सलमान खान की यह मजबूरी, माधुरी दीक्षित से भी कम मिली थी फीस

यह भी पढ़ें- 90s की फिल्मों के फैन हैं, तो ओटीटी पर जरूर देखें ये मूवीज

 

90s की कौन सी मूवी आपकी फेवरेट है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit: IMDB

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।