Bigg Boss 17: ये 3 कपल बन सकते हैं इस साल बिग बॉस का हिस्सा

बिग बॉस 17 जल्द ही शुरु होने वाला हैं। ऐसे में आज हम आपको बिग बॉस के कुछ कंफर्म कपल का नाम बताने वाले हैं।

bigg boss  contestants

'बिग बॉस 17' 15 अक्टूबर 2023 से शुरु होने वाला है। इस शो को कई लोग सालों से देखते आ रहे हैं। इस शो की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त हैं। इस शो को आप केवल कलर्स चैनल पर ही नहीं बल्कि ओटीटी पर भी देख सकती हैं। इस शो में इस बार 3 कपल नजर आने वाले हैं। हालांकि कलर्स चैनल की ओर से अभी नाम की घोषणा नहीं की गई हैं। हालांकि उम्मीद लगाया जा रहा है कि इस साल ये कपल बिग बॉस का हिस्सा बन सकते हैं। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किन कपल का नाम शामिल हैं।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन (Ankita Lokhande Vicky Jain)

इस बार कहा जा रहा है कि इस शो का पार्ट अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी बनने वाले हैं। उन्हें इस साल इस शो में देखा जा सकता है। कपल की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त हैं। हालांकि बिग बॉस की तरफ से अभी इस पर कुछ नहीं कहा गया है।

कंवर ढिल्लों और एलिस कौशिक (Alice Kaushik Kanwar Dhillon)

कंवर ढिल्लों गर्लफ्रेंड एलिस कौशिक के साथ इस शो का हिस्सा बन सकते हैं। कपल एक- दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। दोनों कई बार एक साथ नजर आ चुके हैं। हालांकि कपल ने कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक नहीं किया है। कहा जा रहा है कि कपल इस साल बिग बॉस 17 में नजर आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःBigg Boss 17 के लिए खत्म होगा इंतजार, जानिए इस सीजन से जुड़ी डिटेल्स

सनाया ईरानी और मोहित सहगल (Sanaya Irani Mohit Sanaya)

इस लिस्ट में सनाया ईरानी और मोहित सहगल का भी नाम शामिल है। उम्मीद जताया जा रहा है कि बिग बॉस 17 में सनाया ईरानी और मोहित सहगल भी नजर आ सकते हैं। कपल ने ‘मिले जब हम तुम’ में एक साथ काम किया था। एक- दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने साल 2016 में शादी करने का फैसला किया था। अब कपल की जबरदस्त ब्रांडिग आपको बिग बॉस के घर में देखने को मिल सकती हैं।

इसे भी पढ़ेंःBigg Boss 17: इस दिन से शुरू होगा बिग बॉस का नया सीजन, होंगे ये धमाकेदार ट्विस्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP