Bigg Boss 17 के लिए खत्म होगा इंतजार, जानिए इस सीजन से जुड़ी डिटेल्स

इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने जा रही हैं। बिग बॉस 17 का प्रोमो सामने आ चुका है। आज हम आपको इस सीजन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं। 

 

biggest update of bigg boss season

सलमान खान हर साल की तरह इस साल भी रियलिटी शो बिग बॉस 17 में बतौर होस्ट नजर आने वाले हैं। एक्टर टेलीविजन स्क्रीन पर फिर से वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं। शनिवार शाम को बिग बॉस 17 का प्रोमो रिलीज हो चुका है। प्रोमो में सलमान का लुक काफी अलग दिख रहा है। आज हम आपको बिग बॉस 17 के बारे में कुछ खास बताने वाले हैं।

बिग बॉस 17 कब होगा शुरू

बिग बॉस 17 शो 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। बिग बॉस 17 का प्रोमो पहले ही रिलीज हो चुका है। प्रोमो में सलमान खान तीन नए अवतार में नजर आ रहे हैं। बिग बॉस 17 की टाइमिंग सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार व रविवार रात 9 बजे से है।

बिग बॉस 17 के होस्ट

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस 17 को सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं। प्रोमो में सलमान खान का लुक काफी खास है। प्रोमो में सलमान खान का लुक और अंदाज दोनों ही अलग दिख रहा है। प्रोमो के साथ ही कैप्शन लिखा गया है कि- 'बिग बॉस दिखाएंगे एक अलग रंग, जिसे देखकर आप सब रह जाएगे दंग'।

इसे भी पढ़ेंः Bigg Boss 17: इस दिन से शुरू होगा बिग बॉस का नया सीजन, होंगे ये धमाकेदार ट्विस्ट

बिग बॉस 17 में क्या होगा खास

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस 16 की तरह बिग बॉस 17 में भी दर्शक इस शो को 24 घंटे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 24 घंटे लाइव देख सकते हैं। बिग बॉस 16 को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वैसे ही बिग बॉस 17 से भी मेकर्स को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।

इसे भी पढ़ेंःभारत ही नहीं, विदेश में भी इन टीवी सीरियल को देखना करते हैं पसंद

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP