(How To Get Rid Of Freckles In Hindi) अक्सर हमारे शरीर में कई तरह की बीमारियां पनप रही होती हैं। लेकिन त्वचा में फ्रेकल्स होना किसी भी तरह की बीमारी का संकेत नहीं होता है। ज्यादातर ये बाहरी देशों में रहने वाले फॉरेनर्स को स्किन में देखा जाता है लेकिन आजकल त्वचा में फ्रेकल्स होना बेहद आम बात होती है।
फ्रेकल्स होने के कारण
मेलेनिन की अधिकता होना
आपको बता दें अगर आपकी त्वचा में मेलेनिन की मात्रा अधिक तरीके से बड़ जाएगी, तो आपकी त्वचा में फ्रेकल्स हो सकते हैं।
अल्ट्रा वायलेट किरणें
अल्ट्रा वायलेट किरणें बेहद तेजी से स्किन को डैमेज करती हैं, साथ ही फ्रैकल्स की समस्या को भी बड़ा देती हैं। (झाइयों के लिए नुस्खे)
इसे भी पढ़ें:चेहरे पर हैं भूरे चकत्ते या फिर झाइयां तो किचन में मौजूद ये 1 चीज़ देगी क्लियर स्किन
जेनेटिक होना
कई लोगों में फ्रेकल्स की समस्या जन्म से ही होती हैं और यकीन मानिए, फ्रेकल्स होना बेहद आम बात है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता हैं। (ग्लोइंग स्किन के लिए टिप्स)
इसे भी पढ़ें:सिर्फ दही और हल्दी से करें पार्लर जैसा Skin Brightening फेशियल और डी-टैन
फ्रेकल्स को बढ़ने से कैसे रोकें
इसे रोकने के लिए आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकती हैं, ताकि ये आपकी त्वचा को अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचा कर रखें। फ्रेकल्स को मिटाने के लिए आप कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट की भी मदद ले सकती हैं।
साथ ही अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना न भूलें और इस कई अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों