herzindagi
use these thing before taking bath to remove tanning

बॉडी टैनिंग हो सकती है कम, नहाने से पहले करें ये काम

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से टैनिंग की समस्या कम की जा सकती है और इन उपायों को आप नहाने से पहले कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-07-04, 14:45 IST

मौसम कोई भी हो टैनिंग की समस्या कभी भी हो सकती हैं और इस समस्या से निजात पाने के लिए महिलाएं कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। जहां इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से ये समस्या कम हो जाती हैं तो वहीं इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करने के बाद ये समस्या दोबारा शुरू हो जाती है। टैनिंग की वजह से स्किन का त्वचा का ग्लो कम हो जाता है तो वहीँ स्किन काली भी नजर आती हैं। वही टैनिंगकी समस्या को कम करना चाहती हैं साथ पैसे बचाना चाहती हैं  तो आप नहाने से पहले ये काम कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप नहाने से पहले इस्तेमाल करती हैं तो बॉडी टैनिंग की समस्या कम हो सकती है। 

मुल्तानी मिट्टी का करें इस्तेमाल

multani mitti benefits

नहाने से पहले आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जा सकता है। मुल्तानी मिट्टी में कई सारे औषधीय गुण होते हैं और ये सभी गुण त्वचा से जुड़ी समस्या को कम करने में मदद करते हैं। वहीं मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल आप टैनिंग की समस्या को कम करने में भी किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें-स्किन केयर रूटीन में विटामिन ए को शामिल करने से मिलते हैं ये फायदे

टैनिंग को हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी है फायदेमंद 

  • मुल्तानी मिट्टी की मदद से जहां टैनिंग की समसे कम होगी तो वहीँ स्किन इन्फेक्शन की समस्य भी नहीं होगी। 
  • यह आपकी त्वचा पर ग्लो और मुलायम बनाने का कम करेगा। 

इस तरह करें इस्तेमाल 

  • एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी लें और इसे टैनिंग वाली जगह पर नहाने से पहले अप्लाई करें।
  • मुल्तानी मिट्टी सूख जाने के बाद बिना रगड़ें इसे ठंडे पानी से धो लें। 
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 बार करें।

दही का करें इस्तेमाल 

curd on skin

टैनिंग की समस्या को कम करने के लिए दही का इस्तेमाल किया जा सकता है। दही में कैल्शियम, विटामिन बी 12, पोटेशियम और मैग्नीशियम होता है जो टैनिंग की समस्या को कम करने में मददगार हैं. वहीं दही के साथ हल्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

इस तरह करें इस्तेमाल 

  • एक कटोरी ठंडा दही और एक चुटकी हल्दी डालें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें। 
  • 20 मिनट बाद त्वचा को साफ कर लें।
  • हफ्ते में दो दिन इस उपाय को करें।

इसे भी पढ़ें-Face Care Tips: त्वचा दिखेगी जवां और चेहरे पर रहेगा नूर, जानें हेल्दी ग्लोइंग स्किन पाने के टिप्स

नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपकी स्किन की अच्‍छी सेहत के लिए हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें 

Image Credit : HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।