स्किन केयर करना कितना जरूरी होता है, ये बात आप और हम बेहद अच्छे तरीके से समझते हैं। आजकल मार्केट में स्किन केयर की काफी बड़ी वैरायटी आपको आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि आजकल हम और आप जैसे कई लोग आंखों के नीचे मौजूद सूजन के कारण परेशान नजर आते हैं। बता दें कि आंखों के नीचे सूजन होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन अगर ये समस्या अभी शुरू हुई है तो आप इसका घरेलू उपचार से भी इलाज कर सकते हैं।
वहीं ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्वरी जी का कहना है कि आंखों के नीचे मौजूद सूजन को कम करने के लिए मुल्तानी मिट्टी, ग्लिसरीन और कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। तो आइये जानते हैं पैक बनाने का तरीका, कैसे करें इस्तेमाल और इसके फायदे।
बनाने का तरीका![expert on puffy eyes]()
- आंखों के नीचे मौजूद सूजन को कम करने के लिए घर में पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में कम से कम 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी की डालें।
- इसमें 2 से 3 बूंद ग्लिसरीन की मिलाएं।
- अब इसमें करीब चौथाई चम्मच से भी कम कॉफी पाउडर की डालें और अच्छी तरह से मिला कर पैक बना लें।
कैसे करें इस्तेमाल
- पैक को आप अपनी आंखों के नीचे मौजूद सूजन के ऊपर लगा लें।
- करीब 10 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें।(खीरे से बनाएं फेस पैक)
- इसके बाद इसे कॉटन की मदद से साफ कर लें और अंडर आई क्रीम का इस्तेमाल करें।
पैक के फायदे
कॉफी पाउडर के फायदे
- कॉफी पाउडर स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है।
- साथ ही कॉफी पाउडर धूप से होने वाले स्किन डैमेज से भी बचाता है।
- कॉफी पाउडर धूप से होने वाले स्किन डैमेज से भी बचाता है।
- साथ ही कॉफी का इस्तेमाल स्किन की गंदगी को खत्म करने के लिए भी किया जाता है।

ग्लिसरीन के फायदे
- ग्लिसरीन में मौजूद हीलिंग प्रॉपर्टी त्वचा को बूस्ट करने में बेहद मददगार साबित होता है।
- साथ ही ग्लिसरीन त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है। (मुल्तानी मिट्टी के त्वचा को फायदे)
मुल्तानी मिट्टी के फायदे
- मुल्तानी मिट्टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा के ऊपर मौजूद टैनिंग को हटाने में मदद करते हैं।
- साथ ही त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद असरदार साबित होती है।
नोट - ध्यान रहें कि अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आप पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह लीजिए, उसके बाद ही कोई भी हैक या घरेलू नुस्खा आजमाएं। साथ ही पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें और अगर आपको स्किन में जरा सी भी हलचल महसूस हो तो इस नुस्खे को बिल्कुल न आजमाएं।
इसी के साथ अगर आपको घर में मौजूद इन 2 चीजों से आंखों के नीचे मौजूद सूजन को कम करने के लिए फेस पैक बनाने के तरीका पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। साथ ही कमेंट कर अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढने के लिए हरजिन्दगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों