herzindagi
to get glowing in monsoon use dry brush main

केवल 2 मिनट में स्किन हो जाएगी ग्लोइंग, अगर करेंगी ड्राय ब्रश का यूज़

बारिश में अगर आपकी स्किन भी हो जाती है चिपचिपी और डस्की तो ट्राय करें ड्राय ब्रश। ये आपकी स्किन पर से सारी डेड सेल्स हटाकर स्किन को ग्लोइंग बना देगा। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-05, 17:29 IST

बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और वातावरण में उमस घुल चुकी है। जिसके कारण हर किसी की स्किन चिपचिपी और थोड़ी डस्की हो जाती है। ड्राय ब्रश आजकल काफी ट्रेंड में है। यह स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसकी सबसे अच्छी बात है कि यह पूरी बॉडी की स्किन को ग्लोइंग बनाता है।   

ट्रेंड में है ड्राय ब्रश ब्यूटी टिप्स 

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आजकल ड्राय ब्रश काफी ट्रेंड में है। मॉडल्स से लेकर सेलिब्रिटीज़ तक इसे यूज़ कर रहे हैं। सरल शब्दों में इसे इस तरह से समझिए-

बारिश में उमस काफी हो जाती है। जिसके कारण स्किन काफी चिपचिपी हो जाती है और पसीना काफी निकलता है। साथ ही वातावरण में मौजूद पोल्यूटेंट्स, नमी के साथ हमारी स्किन में चिपक जाते हैं जिसके कारण हमारी स्किन काली और गंदी सी दिखने लगती है। इस काली सी स्किन की सबसे बुरी बात यह है कि यह जल्दी साफ भी नहीं होती है। अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो ड्राय ब्रश का इस्तेमाल करें।   

ड्राय ब्रश हमारी पूरी बॉडी की स्किन को साफ कर ग्लोइंग बनाता है। सबसे अच्छी बात है कि इससे स्किन हेल्दी बनती है। लेकिन दुख की बात है कि आप में अब भी कई लोगों को इस ब्रश के बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है। अगर आप भी इस ब्रश के बारे में नहीं जानती हैं तो आज इस आर्टिकल में इसे यूज़ करने के तरीके के बारे में जानिए। 

to get glowing in monsoon use dry brush inside

किस लिए इस्तेमाल होता है ड्राय ब्रश

  • स्किन के टेक्स्चर और रंग को सुधारने के लिए। 
  • सारी डेड सेल्स हटा देता है। 
  • स्किन पर से गंदगी साफ कर देता है। 
  • स्किन में ब्लड सर्कुलेशन तेज कर देता है। 

नहाने से पहले करें इस्तेमाल

यह विधि किसी भी पेशेवर स्पा ट्रीटमेंट जैसी ही है, क्योंकि यह सुपर प्रभावी और सस्ती है। इस तरीके को नहाने के दौरान यूज़ करें। क्योंकि इस पूरी प्रक्रिया में  10-15 मिनट लगते हैं। 

ऐसे करें इस्तेमाल 

  • नहाने से पहले, एक ब्रश लें और धीरे- धीरे अपने चेहरे पर इसे रगड़े। 
  • इसी तरह से पूरी बॉडी में रगड़ें। गर्दन के तरफ जरूर रगड़ें। 
  • इसे सर्कुलर मोशन में रगड़ते रहें। 
  • पांच मिनट बाद नहा लें। 
  • शरीर के संवेदनशील भागों पर ब्रश करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें।

to get glowing in monsoon use dry brush inside

इन टिप्स को ध्यान में रखें

  • ड्राय ब्रश का इस्तेमाल करने के बाद स्किन में जलन होगी। इसलिए इस जलन से बचने के लिए मुलायम ब्रिस्टल वाला ब्रश इस्तेमाल करें। 
  • हमेशा सबसे पहले चेहरे और गर्दन को ब्रश से साफ करें। उसके बाद बॉडी के अन्य हिस्सों को साफ करें। 
  • बेहतर परिणामों के लिए शाम को ऑफिस और कॉलेज से घर जाने के बाद इसका इस्तेमाल करें। 

डेड सेल्स साफ होती है

इस तरीके से चेहरे के साथ ही पूरी बॉडी की डेड सेल्स साफ हो जाती है। डेड सेल्स के साथ ये स्किन पर से गंदे पदार्थ, अतिरिक्त तेल और विषाक्त पदार्थों को निकाल देता है। इससे त्वचा कोमल और चमकदार दिखती है। तो सप्ताह में कम से कम दो बार इसका इस्तेमाल करें और बारिश में पाएं ग्लोइंग स्किन।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।