अब बिना पैसे खर्च किए घर बैठे करें बॉडी पॉलिशिंग

जैसे चेहरे की फेशिअल आप महीने में एक बार कराती हैं वैसे ही बॉडी पॉलिश भी जरूर करवाएं। क्योंकि इसके कई सारे फायदे होते हैं। बॉडी पॉलिश घर बैठे आप खुद मुफ्त में भी कर सकती हैं। 

Gayatree Verma

आप फेशिअल कितनी बार कराती हैं?

महीने में एक बार।

और बॉडी पॉलिश कितनी बार कराती हैं?

एक बार भी नहीं।

मालूम था। अधिकतर महिलाएं अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए तो महीने में एक बार फेशिअल और क्लीनिंग जरूर कराती हैं लेकिन बॉडी की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती। यहां तक की रोजाना फेस पर यूज़ करने के लिए भी हर महिला के मेकअप किट में फेसपैक, लोशन, क्रीम या फिर मास्क जरूर होते हैं। जबकि बॉडी की केयर करने से रिलेटेड कोई प्रोडक्ट उनके मेकअप किट में नहीं होते। 

नहीं देतीं बॉडी की तरफ ध्यान

हम हमेशा अपने चेहरे को ही खूबसूरत बनाने में लगे रहते हैं और बॉडी पर ध्यान नहीं देते। जबकि बॉडी की स्किन को भी अच्छी देखभाल की जरूरत होती है। बॉडी की स्किन भी अगर खराब होती है तो भी हमारी खूबसूरती कम होती है। इसलिए बॉडी का भी ख्यल रखें और समय-समय पर बॉडी को पॉलिश करते रहें। ये बॉडी के लिए जरूरी भी है।

क्यों जरूरी है बॉडी की देखभाल

  • स्किन बनती है सॉफ्ट।
  • स्किन में होने वाले मुंहासों और दरारों से छुटकारा मिलता है। 
  • बॉडी पॉलिश करने से स्किन एक्सफोलिएट होती है जिससे स्किन के ऊपर से सारी डेड सेल्स हट जाती हैं।
  • स्किन के ऊपर जमी हुई गंदगी साफ होती है और स्किन क्लीन दिखती है। 
  • स्किन में ग्लो आती है।  
  • इससे बॉडी रिलेक्स होती है। 

तो इन सारे फायदों के लिए महीने में एक बार बॉडी पॉलिश जरूर करवाएं। 

अगर पैसे के कारण बॉडी पॉलिश नहीं करवाती हैं तो इस वीडियो में जानें कि घर बैठे कैसे आप मुफ्त में बॉडी पॉलिश कर सकती हैं।