ग्लोइंग स्किन के लिए करें हरी इलायची का इस्तेमाल, जानें तरीका

स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं बल्कि हरी इलायची का इस्तेमाल आप चेहरे की खूबसूरती के लिए भी कर सकती हैं।

Use green cardamom for  skin care

स्किन को हेल्दी रखने के लिए हम अक्सर घरेलू नुस्खों को ट्राई करते हैं। इसमें हम उन चीजों को इस्तेमाल करते हैं जो किचन में मौजूद होती हैं या गार्डन में लगी हुई होती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये केमिकल युक्त प्रोडक्ट बनाने के काम आती हैं साथ ही स्किन पर नेचुरली ग्लो लाती हैं। हरी इलायची भी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। इसे चेहरे पर लगाने से कई सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं। इसके इस्तेमाल करने का तरीका अपने इंस्टाग्राम पर टीवी एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने शेयर किया। आपको बता दें कि ये ऐसे काफी सारे घरेलू नुस्खे शेयर करती हैं ताकि आपको बाजार के केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करना पड़े।

हरी इलायची के फायदे (Benefits Of Green Cardamom)

Green cardomom benefits

हरी इलायची स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं और चमकदार बनाते हैं। इसका इस्तेमाल अगर आप नियमित रूप से करेंगी तो पिंपल्स, मुहांसे और टैनिंग की समस्या कम होगी।

इस तरह करें इस्तेमाल

हरी इलायची का गुलाब जल के साथ करें इस्तेमाल

  • हरी इलायची आपकी किचन में रहती है। ऐसे में आप इसका इस्तेमाल चेहरे पर जरूर करें।
  • इसके लिए आपको पहले इसे छिलना है और इसका पाउडर बना लेना है।
  • अब इसे एक चुटकी 2 चम्मच रोज वॉटर में मिक्स करना है।
  • फिर इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करना है।
  • इस बाद का ध्यान रखें कि मसाज बिल्कुल भी न करें वरना रेडनेस हो सकती है।
  • 10 मिनट लगाने के बाद चेहरे को पानी या कॉटन पैड से साफ कर लें।
  • इससे आपकी स्किन की टैनिंग दूर हो जाएगी और स्किन टाइट नजर आएगी।

टिप्स: इसे आप हफ्ते में 1 बार इस्तेमाल कर सकती हैं और खूबसूरत दिख सकती हैं। (मेकअप टिप्स)

इसे भी पढ़ें: Shahnaz Husain Tips: बदलते मौसम का नहीं होगा त्वचा पर असर, ट्राई करें ये तरीके

शहद के साथ करें इस्तेमाल

Glowing skin care

  • अगर आपको पिंपल्स या दाग धब्बे की समस्या हो रही है तो इसके लिए आप इसका इस्तेमाल शहद के साथ करें।
  • इसके लिए पहले 2 चुटकी इलायची पाउडर को एक कटोरी में निकालें।
  • फिर इसमें 1 चम्मच शहद को मिक्स करें।
  • अब इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
  • इसे करीब 10 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें।
  • फिर चेहरे को पानी से साफ कर लें।
  • इससे आपको स्किन समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। (स्किन केयर सीरम)

इस तरीके से आप हरी इलायची का इस्तेमाल चेहरे पर कर सकती हैं, ताकि आपकी त्वचा खूबसूरत दिखे। एक्ट्रेस के बताए गए नुस्खे का असर दिखने में कुछ समय लग सकता है। आप चाहें तो एक्सपर्ट की सलाह के बाद भी इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

नोट: किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP