आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी में ठीक से बैठ कर खाने-पीने का समय नहीं है, ऐसे में त्वचा की देखभाल करने का समय निकाल पाना किसी चुनौती से कम नहीं है। खासतौर पर दादी और नानी के जमाने के नुस्खों को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर पाना बहुत ही मुश्किल है, मगर फायदा भी प्राकृतिक तरीके से स्किन केयर करने पर ही मिलता है।
34 साल की उम्र में मैं ऐसे ही एक प्रोडक्ट की तलाश में थी, जिसमें प्राकृतिक चीजों को समायोजन हो और मुझे उसका प्रयोग करने में ज्यादा मेहनत भी न करनी पड़े। मुझे ऐसा ही 2 प्रोडक्ट्स मिल गए हैं। जब से मैंने द आर्य वैद्य फार्मेसी का लग्जीरियस नाइट और डे सीरम का इस्तेमाल करना शुरू किया। मैं अब इन दो प्रोडक्ट्स के अलावा कोई भी घरेलू नुस्खा त्वचा पर नहीं आजमाती हूं।
अगर आप भी ऐसे ही किसी प्रोडक्ट की तलाश में हैं, तो एक बार इस प्रोडक्ट रिव्यू में मेरा अनुभव पढ़ें।
इसे जरूर पढ़ें-Hz Tried & Tested: इस खुशबूदार परफ्यूम की महक से आपके पास खिंचे चले आएंगे लोग
दोनों ही फेस सीरम की महक बिल्कुल भी अच्छी नहीं है और चेहरे पर लगाने के बाद, यह महक आपको इरिटेट कर सकती है।
इसे जरूर पढ़ें-Product Review: डैमेज बालों को रिपेयर करने में मदद कर सकती है ये हेयर केयर रेंज, जानें कैसे?
यह दोनों ही सीरम कार्डबोर्ड पैकिंग में आते हैं। पैकिंग के अंदर कांच की छोटी सी शीशी में ड्रॉपर वाला ढक्कन लगा होता है। कुमकुमादि तेल नाइट सीरम की 10 एमएल की बोतल 799 रुपये की है और कनक तेल डे सीरम की 10 एमएल की बोतल 699 रुपये की है।
मेरी स्किन कॉम्बिनेशन है और उसके हिसाब से ये प्रोडक्ट्स मेरे लिए बहुत अच्छे हैं। मगर आप यदि इनका इस्तेमाल कर रही हैं, तो पैच टेस्ट जरूर कर लें। दोनों ही प्रोडक्ट्स में एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल किया गया है। आपकी त्वचा के लिए कौन सा एसेंशियल ऑयल अच्छा रहेगा, यह आपको कोई स्किन एक्सपर्ट ही बता सकता है। इसलिए पहले किसी एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।
4
यदि आपको यह प्रोडक्ट रिव्यू अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें और ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।