Hz Tried & Tested: मखमली त्‍वचा के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें ये 2 सीरम

अपनी त्‍वचा के लिए आप यदि कोई प्राकृतिक चीज की तलाश कर रही हैं, तो एक बार आपको इन दो प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके जरूर देखना चाहिए। 

personal experience of using kumkumadi oil pics

आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी में ठीक से बैठ कर खाने-पीने का समय नहीं है, ऐसे में त्‍वचा की देखभाल करने का समय निकाल पाना किसी चुनौती से कम नहीं है। खासतौर पर दादी और नानी के जमाने के नुस्खों को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर पाना बहुत ही मुश्किल है, मगर फायदा भी प्राकृतिक तरीके से स्किन केयर करने पर ही मिलता है।

34 साल की उम्र में मैं ऐसे ही एक प्रोडक्ट की तलाश में थी, जिसमें प्राकृतिक चीजों को समायोजन हो और मुझे उसका प्रयोग करने में ज्यादा मेहनत भी न करनी पड़े। मुझे ऐसा ही 2 प्रोडक्‍ट्स मिल गए हैं। जब से मैंने द आर्य वैद्य फार्मेसी का लग्जीरियस नाइट और डे सीरम का इस्‍तेमाल करना शुरू किया। मैं अब इन दो प्रोडक्‍ट्स के अलावा कोई भी घरेलू नुस्‍खा त्‍वचा पर नहीं आजमाती हूं।

अगर आप भी ऐसे ही किसी प्रोडक्‍ट की तलाश में हैं, तो एक बार इस प्रोडक्‍ट रिव्‍यू में मेरा अनुभव पढ़ें।

प्रोडक्‍ट्स का नाम

  • कुमकुमादि तेल नाइट सीरम
  • कनक तेल डे सीरम

इसे जरूर पढ़ें-Hz Tried & Tested: इस खुशबूदार परफ्यूम की महक से आपके पास खिंचे चले आएंगे लोग

कुमकुमादि तेल नाइट सीरम के दावे

  • इस सीरम को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर ग्‍लो आता है और त्‍वचा खिली-खिली नजर आती है।
  • अगर आपके चेहरे पर काले दाग-धब्बे हैं, तो इस फेस सीरम के इस्तेमाल से यह हल्के हो जाते हैं।
  • चेहरे पर सन टैनिंग है या फिर पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम है, तो आपको इस फेस सीरम से बहुत फायदे होंगे।
  • रात के समय अगर आप इस फेस सीरम को चेहरे पर लगाती हैं, तो इससे आपकी डैमेज त्‍वचा रिपेयर हो जाती है।
  • यह फेस सीरम आपके चेहरे को मॉइश्चराइज करता है और त्‍वचा को डीप नरिश करता है।
  • बढ़ती हुई उम्र में जब त्‍वचा में ढीलापन आ जाता है और झुर्रियां पड़ने लग जाती हैं। यदि आप इस सीरम को चेहरे पर रोजाना लगाती हैं, तो इससे रिंकल्स कम हो जाते हैं।
using kumkumadi oil and kanaka oil skin serum product review

कैसे करें इस्‍तेमाल

  • सबसे पहले चेहरे को वॉश कर लें और टॉवल से पोछ लें।
  • इसके बाद आप 2 से 3 बूंद इस सीरम की हथेली पर लें और हाथों में फैला लें।
  • अब आप इसे चेहरे पर लगाएं और लाइट मसाज करें। बस इस बात का ख्‍याल रखें कि सीरम पूरे चेहरे पर ठीक से लग जाए।
  • अच्छे रिजल्‍ट्स के लिए आपको इसे रात में सोने से पहले लगाना चाहिए।
  • 1 घंटे बाद अपने चेहरे को हल्‍के गर्म पानी से वॉश कर लें।

कनक तेल डे सीरम के दावे

  • आपकी त्‍वचा को चमकदार बनाने में यह मदद करता है।
  • पॉल्यूशन से आपकी त्‍वचा को बचाता है और किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचने देता है।
  • यदि आप इसे घर से निकलने से पहले चेहरे पर लगाती हैं, तो आपको स्किन टैनिंग नहीं होगी।
  • यदि आपको पिगमेंटेशन की समस्या है, तो इस फेस सीरम को लगाने से वह भी कम हो जाएगी।

कैसे करें इस्‍तेमाल

  • चेहरे को फेस वॉश से क्लीन कर लें और टॉवल से पोछ लें।
  • 2 से 3 बूंद इस सीरम की हथेली पर लें और फिर इसे चेहरे पर अच्‍छे से लगाएं। साथ ही हल्की मसाज भी करें।
  • अच्छे रिजल्‍ट्स के लिए आपको इसे धूप में निकलने के 3 घंटे पहले लगाना चाहिए।
  • 1 घंटे बाद अपने चेहरे को हल्‍के गर्म पानी से वॉश कर लें।

नुकसान

दोनों ही फेस सीरम की महक बिल्कुल भी अच्छी नहीं है और चेहरे पर लगाने के बाद, यह महक आपको इरिटेट कर सकती है।

इसे जरूर पढ़ें-Product Review: डैमेज बालों को रिपेयर करने में मदद कर सकती है ये हेयर केयर रेंज, जानें कैसे?

personal experience of using kumkumadi oil and kanaka oil skin serum product review

पैकेजिंग

यह दोनों ही सीरम कार्डबोर्ड पैकिंग में आते हैं। पैकिंग के अंदर कांच की छोटी सी शीशी में ड्रॉपर वाला ढक्कन लगा होता है। कुमकुमादि तेल नाइट सीरम की 10 एमएल की बोतल 799 रुपये की है और कनक तेल डे सीरम की 10 एमएल की बोतल 699 रुपये की है।

मेरा एक्‍सपीरियंस

मेरी स्किन कॉम्बिनेशन है और उसके हिसाब से ये प्रोडक्‍ट्स मेरे लिए बहुत अच्‍छे हैं। मगर आप यदि इनका इस्तेमाल कर रही हैं, तो पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। दोनों ही प्रोडक्‍ट्स में एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल किया गया है। आपकी त्‍वचा के लिए कौन सा एसेंशियल ऑयल अच्छा रहेगा, यह आपको कोई स्किन एक्सपर्ट ही बता सकता है। इसलिए पहले किसी एक्‍सपर्ट से परामर्श कर लें।

रेटिंग

4

यदि आपको यह प्रोडक्ट रिव्यू अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें और ऐसे ही अन्‍य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP