Shahnaz Husain Tips: बदलते मौसम का नहीं होगा त्वचा पर असर, ट्राई करें ये तरीके

त्वचा की की देखभाल करने जरूरी है कि आप बदलते मौसम के हिसाब से अपने स्किन केयर रूटीन को चेंज करें, ताकि आपको कोई समस्या न हो।

tips to take care of your skin

त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। पार्लर जाकर अलग-अलग ट्रीटमेंट लेते हैं ताकि जब हमारी स्किन हेल्दी रहे और ग्लो बना रहे। लेकिन स्किन को सबसे ज्यादा केयर की जरूरत होती है बदलते मौसम में। ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी मौसम में बदलाव होता है तो हमारी त्वचा में अलग-अलग समस्याएं होने लगती हैं। पीएच बैलेंस कम होने लगता है, जिसके कारण त्वचा ऑयली लगने लगती है। इसकी वजह से मुहांसे और पिंपल्स की समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है। इसके लिए जरूरी है कि आप ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के टिप्स को फॉलो करें। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी और किसी भी तरह की समस्या देखने को नहीं मिलेगी।

अपनी त्वचा को हाइड्रेट करें

Hydrated skin

बढ़ते तापमान के कारण त्वचा ड्राई होने लगती है, जिससे त्वचा में डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। अपनी त्वचा को अंदर से बाहर तक हाइड्रेटेड रखने के लिए जरूरी है कि आप टोनर का इस्तेमाल करें। जिसे आप घर पर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप ग्लिसरीन, एलोवेरा, टी ट्री टोनर और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इनमें हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो त्वचा में नमी को बरकरार रखते हैं। आप इनका इस्तेमाल सुबह और रात को सोते समय कर सकती हैं।

हल्के मॉइस्चराइजर का करें प्रयोग

Shahnaz husain tips for skin care

गर्मियों आने वाली हैं ऐसे में स्किन पर पसीना जमा हो जाता है। जिससे तेल नजर आने लगता है। इसकी वजह से त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं, ब्लैकहेड्स, पिंपल्स और मुंहासे जैसी समस्या होने लगती है। इसे कम करने के लिए आप अपने मॉइश्चराइजर में बदलाव करें और हैवी क्रीम की जगह लाइट वेट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें ताकि आपकी त्वचा पर ऑयल जमा न हो। आप इस तरह के मॉइश्चराइजर बाजार से लेकर इस्तेमाल कर सकती हैं। (बालों की समस्या के लिए घरेलू नुस्खे)

इसे भी पढ़ें: Shahnaz Husain Tips : डैमेज बालों को हेल्दी बनाने में मदद करेंगे ये घरेलू नुस्खे

त्वचा को दें विटामिन-सी का बूस्ट

Vitamin c for skin

विटामिन-सी त्वचा के लिए अच्छी होती है इसमें कोलेजन मौजूद होता है। आप इसके लिए संतरे, और टमाटर के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं इससे आपकी त्वचा साफ रहेगी। साथ ही हेल्दी नजर आएगी। आपको ऐसे फेस पैक बाजार में भी मिल जाएंगे। जिन्हें आप एक्सपर्ट की सलाह पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

चेहरे को रखें साफ

गर्मियां होनी शुरू हो गई है ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी त्वचा का खास ध्यान रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें पोर्स बंद हो जाते हैं, जिसकी वजह से सारी गंदगी चेहरे पर जमा हो जाती है। ऐसे में आपको जरूरत है कि आप चेहरे को हमेशा साफ रखें ताकि आपकी स्किन पर पिंप्लस या एक्ने जैसी समस्या न हो। इसके लिए आपको विटामिन, अमीनो एसिड और फैटी एसिड से बने प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे स्किन हेल्दी रहती है और क्लीन नजर आती है। (बालों में अंडा लगाने के फायदे)

इसे भी पढ़ें: त्वचा की कई समस्याओं से बचने के लिए शहनाज हुसैन के बताए ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम

(शहनाज हुसैन भारत की जानी-मानी ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट हैं जिनके प्रोडक्ट्स विदेशों में भी काफी फेमस हैं। वो शहनाज हुसैन ग्रुप की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। आर्युवेदिक तरीकों से ब्यूटी और हेयर केयर टिप्स देने और भारतीय हर्बल हेरिटेज को बढ़ावा देने के लिए शहनाज हुसैन को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP