Beauty tips : मेकअप करने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान

मेकअप करने से पहले इस आर्टिकल में बताई गयी टिप्स को जरूर फॉलो करें।

apply these things before makeup

शादी हो या पार्टी हर महिला इस खास मौके पर परफेक्ट लगना चाहती हैं। परफेक्ट लुक के लिए जहां महिलाएं बेस्टआउटफिट पहनती हैं तो वहीं इस दौरान वो मेकअप का भी खास ध्यान रखती हैं। महिलाएं ब्यूटी पार्लर में जाकर मेकअप करवाती हैं तो साथ ही कई बार खुद से अपने चेहरे पर मेकअप करती हैं लेकिन मेकअप का मतलब सिर्फ क्रीम-पाउडर लगाना नहीं है। मेकअप का असली मतलब है सभी कॉस्मेटिक का सही तरह का इस्तेमाल करना ताकि आप खूबसूरत नजर आएं लेकिन अगर आप ब्यूटी पार्लर में मेकअप करवाने जा रही है या फिर खुद मेकअप कर रही हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान आपको मेकअप करने से पहले रखना चाहिए।

शेयरिंग करने से बचें

हर किसी की त्वचा अलग होती है और इस वजह से कई बार मेकअपशेयर करने से स्किन से जुड़ी समासया हो सकती है। मेकअप में लिपिस्टिक, काजल, जैसी कई सारी चीजें हैं जिन्हें आप शेयर करने से बचें। इसी के साथ अगर आप मेकअप करने के लिए ब्यूटी पार्लर में जा रही हैं तो आपको यहां पर भी इन चीजों को शेयर करने से बचना चाहिए।

use these things before makeup

साफ-सफाई का रखें ध्यान

मेकअप करने के दौरान हम सबसे ज्यादा इस्तेमाल ब्रश का करते हैं लेकिन इनका साफ करने का समय नहीं निकल पाते हैं और दोबारा जब मेकअप करना हो तब इसी ब्रश को बिना साफ किए इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन हमें सप्ताह में एक या दो बार मेकअप ब्रश को जरूर साफ करना चाहिए और धोने के बाद इसे धूप में सुखाना चाहिए। वहीं ब्यूटी पार्लर में भी मेकअप करने वालीब्यूटिशन से भी ये सवाल जरुर करें।

जरुर बदले स्पॉन्ज और ब्लेंडर

कॉम्पैक्ट का इस्तेमाल करने के दौरान आप जो स्पॉन्ज या ब्लेंडर का इस्तेमाल कर रही हैं उन्हें बदलना बहुत जरूरी है और इसे आप एक हफ्ते में में जरूर बदल लें। वहीं अगर आप इन्हें धो रहे हैं तो धूप में सुखा ले ताकि नमी की वजह से इंफेक्शन न हो।

follow these makeup tips

और पढ़ें : इवन टोन स्किन के लिए घर पर बनाएं यह मास्क, जानें तरीका

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • मेकअप करने से पहले चेहरा फेस वॉश से क्लीन करें
  • चेहरे पर बर्फ लगाएं ताकि चेहरे पर चमक आए।
  • वही क्रीम लगाएं जो आपकी स्किन को सूट करती हो।
  • मेकअप करने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें।
  • काजल का इस्तेमाल कर रही हैं तो इसे शेयर न करें।
  • चेहरे को साफ करने वाली नैपकिन या वेट टिश्यू का दोबारा इस्तेमाल न करें।

अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP