मेकअप तो हम सभी करते हैं और इसके लिए हम रोजाना नए-नए मेकअप लुक को रीक्रिएट करना भी बेहद पसंद करते हैं। वहीं कई बार हमें जानकारी कम होने के कारण चेहरे पर कॉम्पैक्ट पाउडर को लगाते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसके कारण हमारा चेहरा खूबसूरत दिखने की जगह भद्दा नजर आने लग सकता है। तो आइये जानते हैं वो गलतियां जो आपके कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करने से हो सकती हैं।
बार-बार लगाना
कई बार हमें लगता है कि प्रोडक्ट ठीक तरीके से चेहरे पर लगा नहीं है, जिस कारण हम कॉम्पैक्ट पाउडर को बार-बार चेहरे पर इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि चेहरे पर बार-बार कॉम्पैक्ट पाउडर को इस्तेमाल करने से हर बार एक परत बन जाती है जो स्किन पर सेट नहीं होती है और कुछ ही दे बाद मेकअप चेहरे के किसी एक जगह पर इकठ्ठा होने लग जाता है। इसी कारण आपके चेहरे का लुक बिगड़ जाता है।
इसे भी पढ़ें : छोटी आंखें वाले अक्सर करते हैं ये मेकअप मिस्टेक्स
स्किन टोन का ख्याल
वहीं कई बार हम जानकारी लिए बिना ही कॉम्पैक्ट पाउडर को खरीद लेते हैं। बता दें कि कॉम्पैक्ट पाउडर या किसी भी मेकअप प्रोडक्ट का मकसद आपको गोरा करना नहीं होता है बल्कि आपकी खूबसूरती को निखारना होता है। इसलिए कभी भी आप कॉम्पैक्ट पाउडर को खरीदें तो अपनी स्किन के कलर और टोन को ध्यान में रखकर ही शेड को चुनें।
प्रोडक्ट को शेयर करना
वहीं हम अक्सर अपने मेकअप प्रोडक्ट को दूसरों के साथ बांट लेते हैं, जबकि आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सीधे आपकी त्वचा पर होता है और ये काफी पर्सनल भी होता है। वहीं हर स्किन टाइप और टेक्सचर अलग होता है। बता दें कि अगर आप कॉम्पैक्ट पाउडर को शेयर करेंगी तो आपके या आपका प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे उस व्यक्ति के चेहरे पर कई तरह के स्किन इन्फेक्शन भी हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : आई मेकअप से जुड़ी ये 4 गलतियां दिखा सकती हैं आपको बूढ़ा
मेकअप क्रीज के लिए
हमारे चेहरे पर कई तरह की फाइन लाइन्स और स्माइल लाइन्स भी होती हैं और अगर आप उसके ऊपर बार-बार कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करेंगी तो ये आपके चेहरे पर मेकअप प्रोडक्ट को स्माइल लाइन्स और फाइन लाइन्स के कारण एक जगह पर इकठ्ठा कर देगा, जिसके कारण आपके चेहरे पर किया हुआ मेकअप खूबसूरत नजर नहीं आएगा। इसलिए आप कम से कम प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें और धीरे-धीरे जरूरत अनुसार चेहरे पर कॉम्पैक्ट पाउडर को लगायें।
अगर आपको कॉम्पैक्ट पाउडर से जुड़ी ये गलतियां और इन्हें ठीक करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों