herzindagi
Indian cooking mistakes

Cooking Hacks: सब्जी बनाते समय भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, बिगड़ जाएगा पूरा स्वाद

Cooking Hacks while using sabji: अधिकतर महिलाएं सब्जियां बनाते वक्त सही तरीका नहीं फॉलो करती हैं। जिसकी वजह से सब्जी का पूरा स्वाद ही बिगड़ जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियां बताने जा रहे हैं। जिन्हें आपको भूलकर भी सब्जी बनाते समय नहीं करना है।
Editorial
Updated:- 2025-08-20, 23:25 IST

कुकिंग करना भी एक प्रकार की कला होती है। जिसको हर हाउसवाइफ नहीं जानती हैं। किचन में हर डिश को बनाने का एक सही तरीका होता है। उसी के हिसाब से जब उस रेसिपी को तैयार किया जाता है तो उसका रंग और स्वाद दोनों बढ़िया आता है। अक्सर कुछ लोगों को सब्जी बनाने का सही ढंग नहीं पता होता है। ऐसे में सब्जी का पूरा जायका ही खराब हो जाता है। हर घर में रोजाना अलग-अलग तरह की सब्जी बनती है। ऐसे में अधिकतर हाउसवाइफ सब्जी बनाते वक्त छोटी-छोटी गलतियां कर बैठती हैं। जिसकी वजह से सब्जी में स्वाद अच्छा नहीं आता है। अगर आप भी पूरी मेहनत से सब्जी बनाती हैं, लेकिन उसमें मनचाहा स्वाद नहीं मिलता है तो आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियां बताने जा रहे हैं। जिन्हें आपको सब्जी पकाते समय भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इनको नहीं करने से आपकी सब्जी एकदम स्वादिष्ट बनेंगी और हर कोई खाता रह जाएगा।

सब्जी बनाते वक्त नहीं करें ये गलतियां

नीचे बताई जा रही इन छोटी-छोटी गलतियों को आपको सब्जी पकाते वक्त बिलकुल नहीं करनी चाहिए।

मसाले कब डालें?

अधिकतर लोग सब्जी बनाते वक्त सभी मसाले एक साथ डाल देते हैं। जबकि ऐसा करना एकदम गलत है। इसके बजाय आप सबसे पहले तेल गर्म होने पर उसमें हींग जीरा, हरी मिर्च और प्याज, लहसुन अगर डाल रहे हैं तो उसके बाद तेल में हल्दी डालें फिर उसके बाद सब्जी डालकर चलाएं। अब आप सब्जी में केवल नमक डालकर ढककर पकाएं। जब सब्जी पक जाए उसके बाद आप उसमें लाल मिर्च, धनिया पाउडर और सब्जी मसाला आदि डालें। इससे सब्जी का स्वाद बहुत अच्छा आता है।

Indian cooking mistakes

ज्यादा पानी नहीं डालें

अक्सर लोग जल्दी सब्जी पकाने के चलते उसमें ढेर सारा पानी डाल देते हैं। इससे सब्जी बहुत गीली और बेस्वाद बनती है। इसके बजाय हमेशा सब्जी में पानी के छींटे ही डालने चाहिए। अगर आप कड़ाही में सब्जी पका रही हैं फिर तो आपको बहुत कम पानी में सब्जी को पकने देने चाहिए। इससे सब्जी काफी टेस्टी लगती है।

ये भी पढ़ें: सिर्फ 30 मिनट के अंदर तैयार होंगी ये स्वादिष्ट सब्जी, आप भी ट्राई करना न भूलें

how to make Indian vegetables tasty

सब्जी को जरूर भूनें

कुछ लोग सब्जी पक जाने के बाद उसको भूनते नहीं हैं। ऐसा करने से सब्जी का पूरा स्वाद ही खराब हो जाता है। जबकि सब्जी को पक जाने के बाद अगर आप उसको धीमी आंच पर भूनती हैं तो ऐसा करने से सब्जी से सौंधी खुशबू आने के साथ खाने में भी काफी टेस्टी लगती है।

ये भी पढ़ें: ये 5 तड़के सब्जियों को देंगे एकदम रेस्तरां वाला स्वाद, आप भी ट्राई करना न भूलें

tips to avoid overcooking vegetables

ओवरकुक न करें

कभी भी सब्जियों को पकाते समय ओवरकुक नहीं करना चाहिए। अधिकतर लोग सब्जी को बहुत ज्यादा पका देते हैं। जिससे वो एकदम गल जाती है और खाने पर उनका स्वाद अजीब सा आता है। ऐसे में सब्जियों को पक जाने पर तुरंत गैस बंद कर देनी चाहिए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।