अपनी स्किन के अनुसार इस तरह चुनें परफेक्ट कॉम्पैक्ट पाउडर

अगर आप अपने मेकअप लुक को परफेक्ट टच देना चाहती हैं तो ऐसे में आप इन टिप्स को अपनाकर परफेक्ट कॉम्पैक्ट पाउडर खरीद सकती हैं।

compact powder choosing tips in hindi

कॉम्पैक्ट पाउडर एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट होता है, जिसे अमूमन हम सभी अपनी मेकअप किट में रखना पसंद करती है। मेकअप को सेट करने से लेकर चेहरे पर आने वाले अतिरिक्त ऑयल को अब्जॉर्ब करने में यह मददगार है। हालांकि, सर्दियों में इसका इस्तेमाल कम किया जाता है, लेकिन फिर भी ऑयली स्किन के लिए यह विंटर में भी उतना ही काम आता है। इतना ही नहीं, जब मेकअप किए हुए लंबा समय हो जाता है तो टच-अप करके एक बार फिर से स्किन और मेकअप को रिफ्रेशिंग बनाने के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर की मदद ली जाती है।

यह एक वर्सेटाइल मेकअप प्रोडक्ट है, जिसे कई तरीकों से काम में लिया जा सकता है। लेकिन इससे आपको ये सभी फायदे केवल तभी मिल सकते हैं, जब आप सही कॉम्पैक्ट पाउडर का चयन करें।

जी हां, इन दिनों मार्केट में कई तरह के कॉम्पैक्ट पाउडर अवेलेबल हैं और ऐसे में एक परफेक्ट कॉम्पैक्ट पाउडर को चुनना थोड़ा कठिन हो सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप परफेक्ट कॉम्पैक्ट पाउडर को खरीदने के लिए किन टिप्स को फॉलो करें-

स्किन टोन से मैचिंग हो कॉम्पैक्ट पाउडर

Compact powder matching the skin tone

अक्सर हम कॉम्पैक्ट पाउडर खरीदते समय केवल ब्रांड के नाम पर ही फोकस करते हैं। लेकिन यह तरीका गलत है। आपको उसे शेड को भी स्मार्टली चुनना चाहिए। कॉम्पैक्ट पाउडर का शेड हमेशा ऐसा चुनें जो आपकी स्किन की रंगत से मेल खाता हो। अगर आप थोड़ा लाइटर शेड चुनती हैं तो इससे आपकी स्किन काफी अजीब नजर आ सकती है।(सेटिंग पाउडर से जुड़े हैक्स)

स्किन टोन पर दें ध्यान

जब आप कॉम्पैक्ट पाउडर खरीद रही हैं तो आपको यह भी ध्यान देना चाहिए कि आपकी स्किन टोन कैसी है। मसलन, अगर आपकी स्किन टोन लाइटर है और आप लाइट कवरेज चाहती हैं तो ऐसे में आप गुलाबी अंडरटोन के साथ एक कॉम्पैक्ट चुन सकती हैं। वहीं, अगर आपकी स्किन शेड डीप है तो आप एक येलो या ऑरेंज अंडरटोन के साथ एक कॉम्पैक्ट चुनें।

इसे भी पढ़ें-कॉम्पैक्ट और लूज पाउडर में क्या होता है अंतर, जानिए

स्किन टाइप के अनुसार चुनें कॉम्पैक्ट पाउडर

Choose compact powder according to skin type

यह भी एक जरूरी टिप है, जिसे आपको कॉम्पैक्ट पाउडर खरीदते समय ध्यान में रखना चाहिए। मसलन, अगर आपकी स्किन ऑयली(ऑयली स्किन के लिए मेकअप हैक्स)है तो ऐसे में आप ऑयल-कंट्रोल मैट फ़िनिश कॉम्पैक्ट पाउडर को चुनें,क्योंकि यह आपकी स्किन पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल को अब्जॉर्ब करेगा। ठीक इसी तरह, अगर आपकी स्किन रूखी है तो आप मैट फ़िनिश कॉम्पैक्ट पाउडर के स्थान पर क्रीम-आधारित कॉम्पैक्ट पाउडर को चुन सकती हैं।

फेस पर ही करें चेक

हम सभी मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदते समय यह गलती करती हैं। उसे हमेशा ही अपने हाथ के पिछले हिस्से पर चेक करती हैं। लेकिन फाउंडेशन या कॉम्पैक्ट पाउडर खरीदते समय यह तरीका आपके काम नहीं आता है।

दरअसल, हाथों व फेस की स्किन शेड में थोड़ा फर्क होता है और ऐसे में हाथों पर इसे चेक करने से आप एक परफेक्ट शेड लेने से चूक सकती हैं। इसलिए कॉम्पैक्ट पाउडर को खरीदने से पहले उसे हमेशा अपने फेस पर ही चेक करके देखें।

इसे भी पढ़ें-मेकअप के दौरान फेस पाउडर का इन अलग-अलग तरीकों से करें इस्तेमाल

कवरेज के अनुसार करें सलेक्ट

tips to buy perfect compact powder

जब आप कॉम्पैक्ट पाउडर खरीद रही हैं तो आपको उसकी कवरेज पर भी ध्यान देना चाहिए। दरअसल, हर तरह के कॉम्पैक्ट का एक अलग कवरेज स्तर होता है। अगर आप अधिक नेचुरल फ़िनिश चाहती हैं, तो शीर कवरेज वाला एक चुनें, या आप ट्रांसलूसेंट पाउडर भी आज़मा सकती हैं। वहीं एक मीडियम या फुल कवरेज कॉम्पैक्ट पाउडर आपकी स्किन पर मौजूद खामियों को भी कवर करने में मदद करेगा।(परफेक्ट पाउडर ब्लश लगाने के टिप्स)

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP