आई मेकअप से जुड़ी ये 4 गलतियां दिखा सकती हैं आपको बूढ़ा

अगर आपको भी आई मेकअप करने का शौक है, तो आप इससे होने वाली गलतियों को जरूर ध्यान रखें। 

eye makeup mistake tips

महिलाएं अपने आप को खूबसूरत और यूनिक दिखाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती है। मेकअप आपकी स्किन को सुंदर बनाने के साथ-साथ आपका कॉन्फिडेंस लेवल को भी बढ़ाता है। हम ऐसा कह सकते हैं मेकअप के प्रयोग से आप मनचाहा लुक पा सकती हैं। ऐसे में महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम आई मेकअप का होता है, क्योंकि आई मेकअप जितना अच्छा होगा आप उतनी ही सुंदर दिखेंगी , लेकिन क्‍या आपको पता है कि कभी-कभी आई मेकअप की कुछ गलतियां आपको उम्र से बड़ा दिखा सकती हैं। जिसकी वजह से आप उम्र से पहले उम्रदराज दिखने लगेंगी। तो आज हम आपको बताते यह गलतियां जो आपको दिखा सकती हैं बूढ़ा

ज्यादा मस्कारे का न करें प्रयोग

maskara ka kam krein pryog

हम मस्कारा का प्रयोग अपनी पलकों को काली, लंबी और घनी दिखाने के लिए करते है, लेकिन क्‍या आपको पता है कि इसके ज्यादा प्रयोग से आंखों के नीचे झुर्रियां आने लगती हैं। जिसकी वजह से आप उम्र से पहले उम्रदराज दिखने लगेगीं। साथ ही पलकें नेचुरल दिखने के बजाए नकली दिखने लगती हैं। अगर आप ज्यादामस्‍कारे का प्रयोग करती हैं तो आप की पलकें झड़ने भी लगती है। ऐसे में आप कोशिश करें कि मस्‍कारे का प्रयोग ज्यादा न करें।

आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करें कम

eybrow pencil ka km krein pryog

आइब्रो को घना दिखाने के आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसके अधिक प्रयोग से आइब्रो के बाल झड़ने लगते है। जिसकी वजह से भी उम्र से बड़ी दिख सकती हैं।

आई लाइनर का कम करें प्रयोग

eyeliner ka shi se krein istemal

हम अपनी आंखो को बड़ी दिखाने के लिए आईलाइनर लगाते हैं, लेकिन क्‍या आपको पता है कि आंखों की निचली लिड पर लाइनर का ज्यादा प्रयोग करने से आपकी आंखें छोटी भी दिखेंगी। इसकी जगह आप लाइट मेकअप पेंसिल का यूज कर सकती हैं। यह आपकी आंखो को सही लुक देगा।

इसे भी पढ़ें: आईज को बनाना है अट्रैक्टिव तो आईलाइनर को लगाएं कुछ इस तरह

आईशैडो लगाने का तरीका

आईशैडो हमारी आंखों को खूबसूरत बनाने का काम करता है, पर इसके गलत तरीके के इस्तेमाल से आप बूढ़ी भी दिख सकती है। आपको इसको लगाते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि आपको यह पूरे आईलिड पर नहीं लगाना है। अगर आप आईलिड पर आईशैडो लगाएंगी तो यह तरीका आपको उम्रदराज दिखाता है। साथ ही आप कोशिश करे कि आप लाइट कलर के आईशैडो का इस्तेमाल करें, और आईशैडो का प्रयोग करते वक्त यह ध्‍यान रखें कि आंख के सिर्फ बाहरी कोनों पर लगाएं। इससे आपके लुक में भी निखार आएगा।

अन्‍य टिप्‍स

आप कोशिश करें कि ब्राडेंड आई मेकअप का ही प्रयोग करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP