herzindagi
eye makeup tips

फेस्टिव सीजन में आंखों को जवां दिखाने के लिए ऐसे करें आई मेकअप, लगेंगी अट्रैक्टिव

अगर आपको आई मेकअप करने का शौक है तो आप ये टिप्स जरूर फॉलो करें। 
Editorial
Updated:- 2022-09-19, 18:26 IST

महिलाएं अपने चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। वह आई मेकअप से लेकर लिपस्टिक के कलर तक सभी चीजों का एकदम परफेक्ट चुनाव करती हैं। ऐसे में महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम आई मेकअप का होता है, क्योंकि आई मेकअप जितना अच्छा होगा आप उतनी ही सुंदर दिखेंगी। तो आइए आज हम आपको बताएंगे कुछ आई मेकअप टिप्स जिन्हें ट्राई करके आप फेस्टिव सीजन अट्रैक्टिव दिख सकती हैं।

आई प्राइमर का करें इस्तेमाल

  • आई प्राइमर आपके आई मेकअप को लंबे समय के लिए बनाए रखने में मदद करते हैं।
  • इसलिए कोशिश करें कि आप किसी अच्छे ब्रांड का ही प्राइमर चुनें।
  • इसके प्रयोग से आपकी मेकअप स्किन केमिकल वाले मेकअप प्रोडक्ट्स से बची रहेगी।
  • साथ ही मेकअप लॉन्ग-लास्टिंग भी रहेगा।

आईशैडो का करें प्रयोग

how to use eye shadow

  • आई मेकअप में आईशैडो का अहम रोल होता है।
  • ऐसे में कोशिश करें आप की लाइट आईशैडो का प्रयोग करें, इससे आपका आउटफिट का लुक उभर कर आएगा।
  • अगर आप परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं, तो आप अपनी ड्रेस के कलर का आईशैडो लगांए।
  • साथ ही, आप शेड के साथ आईशैडो के कलर कॉम्बिनेशन का भी ध्यान रखें ।

इसे भी पढ़ें: आईज को बनाना है अट्रैक्टिव तो आईलाइनर को लगाएं कुछ इस तरह

लाइनर या काजल लगाएं

how to apply eye liner

  • फेस्टिव सीजन में अपनी आंखों को और सुंदर दिखाने के लिए लाइनर, काजल लगांए।
  • इस से आपकी आंखों को एक परफेक्ट लुक मिलेगा।
  • आप किसी भी कलर का लाइनर या काजल लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Beauty Tips: 5 स्टेप्स अपनाएं और आंखों को बड़ा दिखाएं

हाइलाइटर का करें इस्तेमाल

how to apply highliter

  • आप अपने आई मेकअप को हाइलाइट करना चाहती हैं, तो हाइलाइटर का इस्तेमाल करें।
  • अगर आपकी आंखें छोटी हैं तो आप हाइलाइटर(करें हाइलाइटर हैक्स का इस्तेमाल) को आंखों के इनर कार्नर पर लगाएं।
  • ऐसा करने से आपकी आंखें बेहद खूबसूरती से हाईलाइट होंगी।
  • साथ ही आप हाइलाइटर को ब्रो बोन पर भी लगा सकती हैं।

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • आप आईलाइनर लगाते समय उसकी क्वालिटी का भी ध्यान रखें। इससे न केवल आपका लुक खराब लगेगा, बल्कि आपकी आंखों को नुकसान भी हो सकता है।
  • अगर आप आंखों पर आईशैडो लगा रही हैं तो हमेशा पहले शेड्स लगा लें और उसके बाद आईलाइनर लगाएं
  • कभी भी आखों के इनर कॉर्नर पर मोटा और आउटर कॉर्नर पर पतला लाइनर मत लगाएं। आईलाइनर बराबर चौड़ाई का होना चाहिए।
  • इस बात का ध्यान रखें कि आपको लाइनर आईलैशेस (आईलैशेज ब्यूटी टिप्स ) के नजदीक लगाना है और जितना हो सके पतला लगाना है।

आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।