कौन नहीं चाहता कि उनकी त्वचा हमेशा जवां रहें? यंगर लुकिंग स्किन के लिए ट्रीटमेंट करवाए जाते हैं। तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किए जाते हैं। काफी समय से कोरियन ब्यूटी दुनिया भर में मशहूर हो रही है। इसका कारण उनकी फ्लॉलेस स्किन है। आज इस आर्टिकल में हम आपको कोरियन जैसी जवां त्वचा पाने के लिए टिप्स बताएंगे।
डीप क्लींजिंग क्यों है जरूरी?
जवां त्वचा के लिए डीप क्लींजिग बेहद जरूरी होती है। कोरियन स्किन केयर का यह अहम स्टेप है। डबल और डीप क्लींज में अंतर होता है।
- स्टेप 1- चेहरे पर मौजूद गंदगी को वाइप से पोंछें। ज्यादा हार्श न हो। हल्के प्रेशर के साथ वाइप्स का इस्तेमाल करें।
- स्टेप 2- अब ऑयल क्लींजर की मदद से त्वचा पर मौजूद तेल को साफ कर लें।
- स्टेप 3- चेहरे पर फोमिंग क्लींजर का इस्तेमाल करें। आखिर में त्वचा में पोंछें।
चेहरे पर करें इन चीजों का इस्तेमाल
- यंगर लुकिंग स्किन के लिए आपको अपने स्किन केयर रूटीन में कुछ चीजें शामिल करनी चाहिए।
- रात को सोने से पहले स्लीपिंग मास्क का इस्तेमाल करें। स्लीपिंग मास्क स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करता है। यह सेल्स रिजनरेशन में भी मददगार है।
- आंखों के आस पास फाइन लाइन्स आने लगती हैं, जिसके कारण चेहरा बूढ़ा नजर आने लगता है। आंखों की खूबसूरती को बरकरार रखना जरूरी है। सुंदर और जवां आंखों के लिए आई क्रीम का उपयोग करें। क्रीम के अलावा आई मास्क लगाएं।
- स्किन को ग्लोइंग रखने के लिए फेस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। चेहरे को क्लीन करने के बाद फेस क्रीम लगानी चाहिए। यह स्किन को ग्लो करने के साथ-साथ त्वचा में मॉइश्चर को लॉक करने का काम करता है।
- फेस मसाज करें। इसके लिए जेड रोलर काम आता है। जेड रोलर से त्वचा को मसाज करें।
- एक्सफोलिएशन करना न भूलें। चावल जैसी चीजों की मदद से आप चेहरे को एक्सफोलिएट कर सकती हैं। टोनिंग भी जरूरी है।
त्वचा को एक्सफोलिएट क्यों करना चाहिए?
जवां त्वचा पाने के लिए डेड स्किन को रिमूव करना जरूरी होता है। इसके लिए त्वचा को स्क्रब करना चाहिए। कोरियन स्किन केयर में एक्सफोलिएशन भी अहम है। स्किन को स्क्रब करने के लिए आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकती हैं। ½ चम्मच कॉफी में 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथों से चेहरे को मसाज करें। गाल, माथे, नाक और ठोड़ी को अच्छे से रगड़ लें।
इसे भी पढ़ें:कोरियन स्किन पाने के लिए न करें ये गलतियां
चेहरे को कैसे करें डिटॉक्सिफाई?
जवां त्वचा के लिए स्किन को डिटॉक्सीफाई करना जरूरी होता है। इसके लिए आप ग्रीन टी का इस्तेमाल कर सकती हैं। एक बर्तन में आधा चम्मच ग्रीन टी में 1 कप पानी डालें। अब इस पानी को अच्छे से उबाल लें। ग्रीन टी को ठंडा होने के लिए रख दें।
कैसे करें ग्रीन टी से चेहरे को डिटॉक्सिफाई?
- चेहरे को क्लींज करें। इसके लिए माइल्ड फेस क्लींजर का इस्तेमाल करें।
- अब रूई पर ग्रीन टी डालें और इसे चेहरे पर लगाएं।
- रूई की मदद से त्वचा को रब करें।
- ग्रीन टी को त्वचा में अब्जॉर्ब होने के लिए छोड़ दें।
- ग्रीन टी त्वचा को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है।
जवां त्वचा के लिए अन्य टिप्स
- अगर आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा हमेशा जवां दिखे, तो इसके लिए रात को सोने से पहले मेकअप रिमूव जरूर करें। इसके लिए आप गुलाब जल से लेकर नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- चेहरे को डबल क्लींज करना न भूलें। यानी सुबह उठने के बाद स्किन को माइल्ड क्लींजर से क्लीन करें। रात को सोने से पहले भी त्वचा को साफ करें।
- अपने स्किन केयर रूटीन में चावल से बने प्रोडक्ट्स को एड करना चाहिए। इनमें शीट मास्क से लेकर फर्मेंटेड राइस वाटर मिस्ट शामिल हैं। आप इन प्रोडक्ट्स को घर पर भी बना सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों