फैशन की तरह ही ब्यूटी में भी आपको एक से बढ़कर एक ट्रेंड देखने को मिलते हैं । कुछ वक्त से कोरियन ब्यूटी रेमेडीज और प्रोडक्ट्स का बाजार में बोलबाला देखा जा रहा है। ऐसे में हम महिलाओं में कोरियाई महिलाओं जैसी ग्लास स्किन पाने का क्रेज भी बढ़ रहा है।
वैसे तो बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट्स आपको मिल जाएंगे, जो कोरियन ब्यूटी रूटीन के लिए ही डिजाइन किए गए हैं। मगर आज हम आपको घरेलू कोरियन ब्यूटी रूटीन के बारे में बताएंगे, जो खास 35 वर्ष की उम्र पार कर चुकी महिलाओं के लिए है।
इस ब्यूटी रूटीन को फॉलो करने से आपकी त्वचा में चमक के साथ-साथ कसाव भी आएगा।
इसे जरूर पढ़ें-सर्दियों में ड्राईनेस को कम करने के लिए अपनाएं ये Korean Skin Care Tips
सामग्री
विधि
नोट- फिटकरी का पानी आपकी त्वचा में कसाव लाता है और नींबू के रस से त्वचा में चमक आती है। इन दोनों के साथ जब आप ग्लिसरीन मिक्स करती हैं, तो आपकी त्वचा हाइड्रेटिंग बनी रहती है।
इसे जरूर पढ़ें-कोरियन मेकअप से जुड़ी ये बातें आपके आएंगी काम, वेडिंग सीजन के लिए करें ट्राई
सामग्री
विधि
दही में चीनी और एलोवेरा जेल मिक्स करें और चेहरे पर इसे लगाकर 2 मिनट के लिए स्क्रब करें। स्क्रब के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि आपको चेहरे पर बहुत ही आहिस्ता-आहिस्ता हाथों को चलाना है। नहीं तो चीनी के दानों से चेहरे पर स्क्रैच भी आ सकते हैं और चेहरा खराब भी हो सकता है। इतना ही नहीं, चेहरे पर रैशेज और लाल रंग की लकीरें भी पड़ सकती हैं।
सामग्री
विधि
एक बाउल में एलोवेरा जेल, विटामिन-ई कैप्सूल और शहद आदि को मिक्स कर लें। इस मिश्रण से आपको चेहरे की 5 से 10 मिनट मसाज करनी है। आपको बता दें कि मसाज तब तक करें जब तक आपके चेहरे पर सामग्री पूरी तरह से एब्जॉर्ब न हो जाए। इसके बाद आपको चेहरे को वॉश न करें।
सामग्री
विधि
एक बाउल में चावल का आटा, कच्चा दूध और गुलाब जल आदि मिक्स करें और फाइन पेस्ट तैयार करें। इसके बाद आप इसे चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद आप चेहरे को पानी से वॉश कर लें। इस बात का ध्यान रखें कि आपको चेहरे पर बहुत अधिक देर तक इस फेस पैक को लगाकर नहीं रखना है क्योंकि यदि चावल का आटा चेहरे पर पूरी तरह से सूख जाएगा तो उसे रिमूव करना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।
अंतिम स्टेप के तौर पर आपको चेहरे पर किसी अच्छे फेशियल ऑयल या फिर स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्चराइजर क्रीम का चुनाव करके चेहरे की मसाज करनी है। हफ्ते में यदि आप 2 बार भी इस कोरियन ब्यूटी रूटीन को अपना लेती हैं, तो आपकी त्वचा में गजब की चमक आ जाएगी और त्वचा में जो ढीलापन आया है वह भी दूर हो जाएगा। आप अपनी उम्र से लगभग 5 से 10 वर्ष कम नजर आने लग जाएंगी।
नोट- आर्टिकल में बताए गए ब्यूटी रूटीन को अपनाने से पूर्व आपको अपनी स्किन में पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।