herzindagi
cucumber face pack for deep cleansing of pores in hindi

चेहरे के पोर्स को डीप क्लीन करेगा खीरा, जानें कैसे करें इस्तेमाल

स्किन केयर करने से पहले किसी स्किन एक्सपर्ट की सलाह लेना बेहद जरूरी होता है ताकि आप त्वचा के टेक्सचर के हिसाब से सही प्रोडक्ट्स का चुनाव कर पाए।
Editorial
Updated:- 2023-03-31, 19:00 IST

त्वचा की देखभाल करने के लिए हम आए दिन तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। वहीं जिस तरह स्किन और मौसम के हिसाब से स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी होता है। ठीक उसी तरह चेहरे पर मौजूद पोर्स को साफ करने के लिए भी सही तरीके से ट्रीटमेंट करना बेहद जरूरी होता है। 

बता दें कि आप चेहरे पर मौजूद पोर्स को साफ करने के लिए घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं और त्वचा को डीप क्लीन कर सकती हैं। खासकर इस मौसम में खीरा स्किन के लिए बेहद लाभदायक होता है। आइये जानते हैं कि खीरे के साथ किन चीजों का इस्तेमाल आप कर सकती हैं और चेहरे पर मौजूद पोर्स को डीप क्लीन कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री 

cucumber skincare

  • खीरा 
  • कॉफी
  • शहद 

इसे भी पढ़ें : स्किन ब्राइटनिंग के लिए इन तरीकों से इस्तेमाल करें एलोवेरा जेल

कॉफी के फायदे 

  • कॉफी पाउडर स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है।
  • साथ ही कॉफी पाउडर धूप से होने वाले स्किन डैमेज से भी बचाता है।
  • कॉफी पाउडर धूप से होने वाले स्किन डैमेज से भी बचाता है।
  • साथ ही कॉफी का इस्तेमाल स्किन की गंदगी को खत्म करने के लिए भी किया जाता है।

pores cleaning using cucumber pack

खीरे के फायदे 

  • खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करते हैं।
  • इसमें मौजूद तत्व स्किन को डीप क्लीन करने के काम आते हैं। (एलोवेरा के फायदे)
  • साथ ही इसमें मौजूद मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट तत्व चेहरे पर मौजूद पोर्स का साइज बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं।

शहद के फायदे 

  • बता दें कि एक स्टडी के मुताबिक स्किन को नैचुरली एक्सफोलिएट करने के लिए बेहद फायदेमंद होता है, जिससे आपके चेहरे के पोर्स क्लीन होते हैं।
  • शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व स्किन को हाइड्रेटेड बनाने में मदद करती है।
  • साथ ही शहद आपकी स्किन में इलास्टिसिटी बरकरार रखने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें :  रात में बालों में एलोवेरा लगाने के फायदे

कैसे करें इस्तेमाल?

cucumber on face

  • घर पर चेहरे के पोर्स को डीप क्लीन करने के लिए आप करीब 1 खीरे को पीसकर बाउल में डालें।
  • इसके बाद आप इसमें करीब 1 चमच्च शहद की मिलाएं।
  • साथ ही इसमें आप एक चौथाई चम्मच कॉफी की मिलाएं।
  • इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • मिक्स करने के बाद आप इस पेस्ट को हल्के हाथों से मसाज करते-करते चेहरे पर लगा लें।
  • चाहे तो 2 से 3 मिनट तक मसाज भी कर सकती हैं। (आंखों की नीचे की सूजन को कम करने के उपाय)
  • इसके बाद आप इसे करीब 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें।
  • कॉटन और पानी की मदद से चेहरे को साफ कर लें।
  • इस फेस पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में करीब 2 बार तक इस्तेमाल कर सकती हैं।

 

अगर आपको खीरे की मदद से चेहरे पर मौजूद पोर्स को डीप क्लीन करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।