लंबे समय से लोगों के बीच कोरियन स्टार्स का क्रेज काफी बढ़ गया है। इसका कारण उनकी खूबसूरती है। कोरियन स्टार्स की flawless or ग्लास जैसी स्किन पाने के लिए स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हैं। क्या आप भी कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाना चाहती हैं? ऐसे में आपको छोटी छोटी मिस्टेक्स करने से बचना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे वह गलतियां, जिनके कारण आपका चेहरा खिला खिला और चमकदार नजर नहीं आता है।
सही ऑर्डर में प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के फायदे
यह बात हम सभी जानते हैं कि त्वचा पर अगर सही ऑर्डर में स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो त्वचा को पूरा फायदा नहीं मिलता है।
कोरियन जैसी स्किन पाने के लिए आपको पता होना चाहिए कि कब किस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना है। यानी कोरियन स्किन केयर रूटीन में एक ऑर्डर के अनुसार त्वचा पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। के ब्यूटी में लाइट से हैवी प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है।
डबल क्लींजिंग क्यों करना चाहिए?
चेहरे को क्लींज करना बेहद जरूरी होता है। कोरियन स्किन पाने के लिए आपको त्वचा को क्लिंज करना चाहिए। सुबह उठने के बाद माइल्ड क्लींजर के उपयोग से त्वचा को साफ करें। रात को सोने से पहले भी चेहरे को साफ करें। आपको बिना मेकअप हटाए सोना नहीं चाहिए। मेकअप के कारण पोर्स क्लोग हो जाते हैं, जिससे त्वचा पर पिंपल हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Korean Beauty Routine: 35 की उम्र में भी दिख सकती हैं 25 की, अपनाएं यह आसान ब्यूटी रूटीन
त्वचा पर प्रोडक्ट्स को रगड़ना
क्या आप जानती हैं कि कोरियन स्किन केयर रूटीन सामान्य स्किन केयर से अलग होता है? शायद नहीं,तो आपको बता दें कि कोरियन स्किन केयर में त्वचा पर प्रोडक्ट्स को रगड़ा नहीं जाता है। इसके बजाय डैब करके चीजों का उपयोग किया जाता है। ऐसा करने से त्वचा को नुकसान भी नहीं पहुंचता है और प्रोडक्ट्स आसानी से स्किन में अब्जॉर्ब हो जाते हैं।(घरेलू नुस्खे से चेहरे के दाग हटाएं)
इसे भी पढ़ें:चाहती हैं कोरियन महिलाओं जैसी ग्लोइंग स्किन तो घर पर बनाएं ये K प्रोडक्ट्स
स्किन केयर में कैसे शामिल करें चावल का पानी
कोरियन स्किन के लिए आपको अपने स्किन केयर रूटीन में चावल के पानी को शामिल करना चाहिए। चावल का पानी स्किन टोन को बेहतर करने से लेकर त्वचा में कसाव लाने तक का काम करता है। आप चावल के पानी से टोनर से शीट मास्क तक बना सकती हैं।(ग्लो के लिए DIY नुस्खे)
कैसे बनाएं चावल से शीट मास्क
- शीट मास्क बनाने के लिए सबसे पहले चावल को पानी से अच्छे से धो लें।
- अब चावल को पानी में रात भर भीगने के लिए छोड़ दें।
- अगली सुबह कॉटन शीट मास्क को इस पानी में भिगोकर करीब आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।
- लीजिए बन गया राइस वाटर शीट मास्क।
- इस मास्क को चेहरे पर करीब 10-15 मिनट के लिए लगाएं।
- अब इसे हटा लें और त्वचा को ठंडे पानी से धोएं।
- चेहरे पर सीरम और मॉइश्चराइजर लगाएं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों