नवरात्रि का त्योहार शुरू हो गया है। इस त्योहार में हर तरफ गरबा और डांडिया की धूम रहती है। जिसके लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड महिलाएं रहती है। महिलाओं को इस समय सबसे खूबसूरत दिखने का अलग ही शौक होता है। जिसके लिए वह तरह तरह के तक मेकअप प्रोडक्ट यूज करती हैं। महिलाओं को मेकअप में लिपस्टिक लगाना सबसे ज्यादा पसंद होता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि गरबा करते वक्त आपकी लिपस्टिक छूट जाती है। जिसके कारण कभी- कभी आपका पूरा लुक भी खराब लगने लगता है। ऐसे में अगर आपकी लिपस्टिक भी जल्दी उड़ जाती है, या फैल जाती है, तो आज हम आपको बताएंगे कुछ टिप्स जिन्हें ट्राई करके आप अपनी लिपस्टिक को लगा सकती हैं लॉन्ग लास्टिंग।
लिपस्टिक लगाने से पहले हमें इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि हमारे होंठ भी खूबसूरत हो। अगर हमारे आपके होंठ सूखे और फटे होंगे तो लिपस्टिक छूटने के ज्यादा चांस होते है। ऐसे में लिपस्टिक को लॉन्ग लास्टिंग लगा रहने के लिए हमें पहले अपने होंठों की सही तरह से केयर करना बेहद जरूरी है। जिसके लिए आप होंठों को मुलायम बनाने के लिए लिप बाम का यूज करें। आप होममेड लिप बाम का भी प्रयोग कर सकती हैं। साथ ही आप गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकती है। इससे आपके होंठ मुलायम और सॉफ्ट भी दिखेंगे।
इसे ज़रूर पढ़ें- ब्रांडेड लिपस्टिक में भी नहीं मिलता परफेक्ट लुक, कुछ इस तरह चुनें एक परफेक्ट लिपस्टिक
लिप लाइनर को खूबसूरत दिखाने में लिप लाइनर का बहुत अहम किरदार होता है। लिप लाइनर लिप्स को सही तरह से डिफाइन, रीशेप और अच्छी तरह से लिपस्टिक को फिल करने में मदद करता है। कोशिश करें कि अपनी स्किन टोन और लिपस्टिक के रंग के हिसाब से लिप लाइनर को ही चुनें और होंठों के आउट साइड इससे अच्छी तरह से आउटलाइन कर लें, फिर इसके अंदर लिपस्टिक को लगांऐ। ऐसा करने से आपकी लिप शेड ज्यादा देर तक लगी रहेगी।
इसे भी पढ़ें: लिपस्टिक लगानी नहीं आती है तो अपनाएं ये टिप्स और ट्रिक्स
गरबा नाइट के लिए आप कोशिश करें कि डार्क कलर की लिपस्टिक ही चुनें। इससे आपके लुक में भी निखार आएगा। साथ ही लिपस्टिक के छूटने के कम चांस रहेगें। डार्क कलर में आप ब्राउन, रेड शेड को यूज कर सकती हैं या फिर आप अपने ड्रेस के हिसाब से भी लगा सकती हैं।
मैट लिप शेड के छूटने के चांस कम रहते है। ऐसे में आप कोशिश करें कि मैट लिप शेड को ही लगाएं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
pic credit : freepik, meesho
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।