हम सभी की मेकअप किट में अलग-अलग शेड्स की लिपस्टिक ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अमूमन हम अपने लुक, आउटफिट व मूड को ध्यान में रखकर लिपस्टिक शेड्स लगाती हैं। पर क्या कभी अपनी मेकअप किट को देखकर आपके मन में आया है कि वही पुराने शेड्स अब बोरिंग लग रहे हैं। ऐसे में हम एक नया शेड खरीदने का मन बनाती हैं। एक न्यू लुक क्रिएट करने के लिए नई लिपस्टिक शेड खरीदना अच्छा आइडिया है। लेकिन हर बार आप बाजार से लिपस्टिक लेकर आएं, यह जरूरी नहीं है।
अगर आप अपने पैसे भी बचाना चाहती हैं और साथ ही साथ यूनिक लिपस्टिक शेड को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप लिपस्टिक लेयरिंग करें। लिपस्टिक लेयरिंग करते हुए आप अपनी ही पुरानी लिपस्टिक को मिक्स एंड मैच करके अप्लाई कीजिए। इस तरह आप खुद एक बिल्कुल यूनिक शेड क्रिएट कर सकती हैं। जब आप लिपस्टिक लेयरिंग करती हैं तो आप खुद ही बोल्ड और स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको ऐसे ही कुछ लिपस्टिक लेयरिंग हैक्स के बारे में बता रही हैं-
अगर आप एक न्यू लिपस्टिक शेड के साथ ओम्ब्रे इफ़ेक्ट क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में डार्क आउटलाइन के साथ लाइट फिल करें। इसके लिए सबसे पहले होंठों की आउटलाइन डार्क शेड के साथ करें। इसके बाद बीच में हल्का शेड फिल करें। जहां दोनों मिल रहे हों वहां हल्का ब्लेंड करें। यह ट्रिक ना केवल न्यू शेड पाने में मदद करती है, बल्कि इसकी मदद से आप लिप्स की कंटूरिंग भी कर सकती हैं। साथ ही साथ, इससे लिप्स में डेप्थ और फुलनेस भी आ जाती है।
अगर आप केजुअल्स में रेडी हो रही हैं या डे टाइम में भी एक क्लासी सा लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में न्यूड बेस के साथ ब्राइट कलर की लेयरिंग करना अच्छा विचार हो सकता है। इसके लिए आप पहले हल्की क्रीमी न्यूड लिपस्टिक लगाएं, जो आपके नेचुरल लिप्स से थोड़ी हल्की हो। बाद में, बोल्ड रेड, फ्यूशिया या ऑरेंज लिपस्टिक हल्के-हल्के डैब करें। इसे उंगलियों की मदद से हल्का ब्लेंड करना ना भूलें। इससे आपको एक न्यू शेड के साथ-साथ बैलेंस्ड लुक मिलता है।
इसे भी पढ़ें: Matte Lipstick: कई प्रकार की होती हैं मैट लिपस्टिक, जानें साटन मैट और मैट में क्या है अंतर?
अगर आप किसी पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं और एक डिफरेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में मैट बेस के साथ मेटालिक लिपस्टिक लगाना अच्छा विचार हो सकता है। चूंकि मेटालिक शेड लाइट कैच करता है तो ऐसे में आपके लिप्स पर हर बार एक अलग शेड फील होता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप सबसे पहले अपनी पसंद की मैट लिपस्टिक लगाएं। अब बीच में मेटालिक लिपस्टिक से हल्का टैप करें और बस पार्टी के लिए आपका लुक रेडी है।
इसे भी पढ़ें: मेकअप किट में शामिल करें मैट लिपस्टिक के ये शेड्स, लगेंगी खूबसूरत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।