मानसून का सीजन जहां स्किन के लिए कई सारी चुनौतियां लेकर आता है, वहीं इस मौसम में हवा में बढ़ती नमी और तेज हवाओं का असर होंठों पर भी पड़ता है। इस वजह से जहां होंठ रूखे हो जाते हैं, वहीं उनके फटने की समस्या भी पैदा हो जाती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स की मदद से इससे निजात पा सकती हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ असरदार टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने से होंठों के रूखे होने की समस्या कम हो सकती है, साथ ही होंठ सॉफ्ट और गुलाबी हो सकते हैं।
होंठों को करें एक्सफोलिएट
मानसून सीजन में अगर होंठों की सही तरह से देखभाल न की जाए तो उन पर जमी डेड स्किन सेल्स उन्हें रूखा और बेजान बना सकती हैं। इसलिए इन्हें हटाना जरूरी है ताकि होंठों की नई त्वचा बाहर आ सके। होंठों को एक्सफोलिएट करने के लिए आप चीनी और शहद के स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Dark Lips:चुटकियों में घर बैठे दूर करें लिप्स का कालापन, आजमाएं ये आसान तरीके
सामग्री
- 1 चम्मच चीनी
- 1 चम्मच शहद
इस तरह करें इस्तेमाल
- ऊपर बताई गई चीजों को उनकी मात्रा के अनुसार मिला लें।
- इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।
- इस पेस्ट को होंठों पर अप्लाई करें और हल्के हाथों से रगड़ें।
- इसके बाद होंठों को अच्छी तरह से धो लें।
- इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन करें।
होंठों को रखें हाइड्रेटेड
मानसून सीजन में होंठों को नमी की जरूरत पड़ती है। ऐसा इसलिए क्योंकि नमी की कमी से इनके रूखे होने के साथ-साथ फटने की समस्या भी पैदा हो जाती है। वहीं, इस समस्या से निजात पाने के लिए आप लिप बाम का इस्तेमाल करें।
लिप बाम का इस्तेमाल आप तब करें जब होंठ रूखे होने लगें। वहीं, लिप बाम का चुनाव करने के लिए आप किसी एक्सपर्ट की मदद ले सकती हैं और इसे आप दिन में 2 से 3 बार इस्तेमाल करें।
इन बातों का रखें ध्यान
- होंठों के सूख जाने पर उन्हें चाटने से बचें।
- सोने से पहले अपने होंठों पर पेट्रोलियम जेली अप्लाई करें।
इन आसान और असरदार टिप्स को अपनाकर आप मानसून के मौसम में भी अपने होंठों को मुलायम और गुलाबी बना सकती हैं।
इसे भी पढ़े-Upper Lips: अपर लिप्स पर वैक्सिंग कराने के बाद त्वचा की रेडनेस को ऐसे करें शांत, जानें आसान उपाय
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों